पशु तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार , पिकअप जब्त
SASARAM NEWS.सासाराम मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. पशु तस्कर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव निवासी अलीम कुरैशी के पुत्र अजमल रजा व राम इकबाल कुरैशी के पुत्र जमशेद कुरैशी बताये जा रहे है.
सासाराम ग्रामीण. सासाराम मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. पशु तस्कर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव निवासी अलीम कुरैशी के पुत्र अजमल रजा व राम इकबाल कुरैशी के पुत्र जमशेद कुरैशी बताये जा रहे है. इसकी जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि बाराडीह बेदा सड़क पर एक पिकअप पर तस्कर एक पशु को लाद कर चेनारी के खुर्माबाद गांव ले जा रहा है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए उस पिकअप को जब्त किया गया व दोनों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही पशु को मुक्त कराकर सासाराम के श्रीकृष्ण गौशाला भेजा गया. उन्होंने बताया कि दोनों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 16/26 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 और बिहार संरक्षण एवं सुधार अधिनियम 1955 की धारा 4(ए) के अंतर्गत प्राथमिकि दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
