दुकानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं : राकेश गोस्वामी
SASARAM NEWS.दुकानों में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं, ताकि ग्राहकों के भेष में कोई ठग आपके साथ कोई ठगी न कर ले. किसी के आपकी दुकानों की रेकी आदि करने पर उसकी पहचान हो सके.
अकोढ़ीगोला.
दुकानों में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं, ताकि ग्राहकों के भेष में कोई ठग आपके साथ कोई ठगी न कर ले. किसी के आपकी दुकानों की रेकी आदि करने पर उसकी पहचान हो सके. ये बातें शुक्रवार को स्थानीय थाना परिसर में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक करते हुए थानाध्यक्ष राकेश गोस्वामी में कही. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के साथ आपकी भी है. दुकान में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगवाना बहुत ही अनिवार्य है. ग्राहको के साथ सोने-चांदी के जेवरात देने के दौरान उनपर कड़ी निगाह रखनी होगी. वहीं कोई भी अज्ञात व्यक्ति अगर दुकान के अंदर मास्क या हेलमेट पहन कर घुसने की कोशिश करे, तो तुरंत सतर्क होकर पुलिस को सूचित करें. कहा कि कोई बड़ी रकम लेकर कहीं आना- जाना हुआ तो वे पुलिस की मदद जरूर लें. जिससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. पुलिस आपकी की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है. मौके पर बिट्टू सोनी, भोला सोनी, सुदामा सेठ, लक्ष्मण सेठ आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
