बाइक की डिक्की तोड़ 50 हजार रुपये ले उड़े चोर, वारदात सीसीटीवी में कैद

SASARAM NEWS.स्थानीय बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे बाइक की डिक्की तोड़कर 50 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की यह वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.

By ANURAG SHARAN | January 16, 2026 5:38 PM

प्रतिनिधि, दिनारा स्थानीय बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे बाइक की डिक्की तोड़कर 50 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की यह वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसबीआइ और बैंक ऑफ बड़ौदा में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. पीड़ित की पहचान दिनारा थाना क्षेत्र के रेहीं गांव निवासी रमाशंकर साह के पुत्र जीशु कुमार के रूप में की गयी है. बताया गया कि जीशु कुमार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार रुपये निकाले थे और रुपये बाइक की डिक्की में रखकर बैंक ऑफ बड़ौदा गये थे. करीब 20 मिनट बाद जब वह बैंक से बाहर निकले तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटी हुई है और उसमें रखे रुपये गायब हैं. पीड़ित ने बताया कि घटना के दौरान बाइक के पास दो युवक मंडराते दिखे थे. इनमें से एक युवक थाना की ओर गया, जबकि दूसरा युवक सरकारी अस्पताल की दिशा में जाते देखा गया. चोरी की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है.मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में पीड़ित की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है