हाइ रेजोल्यूशन कैमरे से लैश होगा सासाराम मंडल कारा

SASARAM NEWS.सासाराम मंडल कारा अब हाइ-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा. इसको लेकर जल्द कार्य शुरू होंगे. इसकी जानकारी जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य की सभी जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है.

By ANURAG SHARAN | January 16, 2026 4:26 PM

फोटो-9- सासाराम मंडल कारा प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण सासाराम मंडल कारा अब हाइ-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा. इसको लेकर जल्द कार्य शुरू होंगे. इसकी जानकारी जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य की सभी जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. अब दिल्ली की तिहाड़ जेल और हिमाचल मॉडल की तरह बिहार की जेलों के हर वार्ड में हाइ-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके लिए सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट में 155 करोड़ 38 लाख 36 हजार 153 रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इस पूरे प्रोजेक्ट का मकसद कैदियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखना और जेल के अंदर होने वाली मनमानी पर पूरी तरह रोक लगाना है. उन्होंने बताया कि जेल में अब कैदियों की ऐशो-आराम की जिंदगी खत्म होगी. हर गतिविधि पर कैमरे से 24 घंटे नजर रखी जायेगी, जिससे सुरक्षा के साथ अनुशासन भी पहले से ज्यादा मजबूत होगा. उन्होंने बताया कि सासाराम मंडल कारा में अभी करीब 118 कैमरे लगे हुए हैं. लेकिन, नये सिस्टम के बाद यह संख्या कई गुना बढ़ जायेगी. उन्होंने बताया कि संभावना जतायी जा रही है कि योजना के अनुसार सासाराम मंडल कारा में 350 कैमरे लगेंगे. वहीं मंडल और उप-मंडल कारा में 75 से 100 कैमरे लगेंगे. जेल में एक या दो कंट्रोल रूम बनाये जायेंगे, जहां बड़े मॉनीटर पर लगातार लाइव फुटेज देखा जायेगा. इसके लिए अलग से प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है