नगर चैंपियनशिप में वार्ड एक और पांच की शानदार जीत

SASARAM NEWS.4वें नगर चैंपियनशिप के छठवें दिन दो मैच खेले गये. पहला मैच प्रातः 9.30 बजे वार्ड एक बनाम वार्ड 26 के बीच हुआ, जबकि दूसरा मैच दोपहर 12.30 बजे वार्ड पांच बनाम वार्ड 37 के बीच खेला गया.

By Vikash Kumar | January 16, 2026 9:17 PM

लीग मैच में एसडीएम ने थामा बल्ला, 28 रन बनाकर रहेे नाबाद

एसडीएम की बल्लेबाजी देखने के लिए दर्शकों का रहा जमावड़ा

डालमियानगर

. 14वें नगर चैंपियनशिप के छठवें दिन दो मैच खेले गये. पहला मैच प्रातः 9.30 बजे वार्ड एक बनाम वार्ड 26 के बीच हुआ, जबकि दूसरा मैच दोपहर 12.30 बजे वार्ड पांच बनाम वार्ड 37 के बीच खेला गया. प्रथम मुकाबले के मुख्य अतिथि डेहरी एसडीएम निलेश कुमार थे. मैच प्रारंभ से पूर्व उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर जीत की शुभकामनाएं दीं. वार्ड 26 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. वार्ड एक की ओर से ओपनिंग करने उतरे एसडीएम ने नाबाद 28 रन बनाये. उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह दिखा. वार्ड एक ने 15 ओवर में 144 रन बनाकर वार्ड 26 को 145 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड 26 की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गयी और 12 ओवर में मात्र 51 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस तरह वार्ड एक ने 96 रन से मैच जीत लिया.

दूसरे मैच में वार्ड पांच ने 47 रन से जीत दर्ज की

दूसरा प्री-लीग मैच वार्ड पांच बनाम वार्ड 37 के बीच खेला गया. इस मैच के मुख्य अतिथि पूर्व नोखा विधायक नागेंद्र चंद्रवंशी और जदयू जिलाध्यक्ष बिंदा चंद्रवंशी थे. दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं. टॉस वार्ड 37 ने जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. वार्ड पांच ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 121 रन बनाये. जवाब में वार्ड 37 की टीम 13.4 ओवर में 74 रन पर ऑलआउट हो गयी. इस प्रकार वार्ड 5 ने 47 रन से जीत दर्ज की.

मैन ऑफ द मैच:

प्रथम मैच में वार्ड एक के अमित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उन्होंने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन बनाये, जिसमें हैट्रिक छक्के शामिल रहे. हैट्रिक छक्कों से प्रभावित होकर एसडीएम ने अमित को 3100 रुपये का पुरस्कार दिया. इसके अलावा उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी लिये.दूसरे मैच में वार्ड 5 के आयुष मैन ऑफ द मैच बने. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में मात्र छह रन देकर तीन विकेट झटके. दोनों खिलाड़ियों को मां अदरा देवी अस्पताल की ओर से मैन ऑफ द मैच मोमेंटो प्रदान किया गया.

आज वार्ड 10 और वार्ड 28 की टीम होगी आमने-सामनेकमेटी के निदेशक रवि शेखर ने बताया कि शनिवार को केवल एक मैच खेला जायेगा, जिसमें वार्ड 10 और वार्ड 28 आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों में बेहतरीन खिलाड़ी होने के कारण कड़ी टक्कर की संभावना है. इस दौरान कमिटी के सोनू पांडेय, आकाश, मनीष, छोटू, आदित्य, राकेश, मुन्ना, चंदन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है