18 जनवरी को होगा निषाद प्रतिभा सम्मान, गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद होंगी सम्मानित

SASARAM NEWS.एनिकट स्थित वेद व्यास मंदिर परिसर में 18 जनवरी को भगवान वेद व्यास ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने वाले निषाद प्रतिभा सम्मान समारोह की सफलता को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजू चौधरी ने की, जबकि संचालन लालू चौधरी ने किया.

By Vikash Kumar | January 16, 2026 9:07 PM

मुकेश सहनी व मदन सहनी होंगे समारोह के मुख्य अतिथि

डेहरी नगर.

एनिकट स्थित वेद व्यास मंदिर परिसर में 18 जनवरी को भगवान वेद व्यास ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने वाले निषाद प्रतिभा सम्मान समारोह की सफलता को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजू चौधरी ने की, जबकि संचालन लालू चौधरी ने किया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि निषाद प्रतिभा सम्मान समारोह में एशियन चैंपियन मार्शल आर्ट्स-2025 की गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद (नंदा) को सम्मानित किया जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर वीआइपी सुप्रीमो सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी व मंत्री मदन सहनी शामिल होंगे. सम्मान समारोह के अवसर पर वीर कुंवर सिंह चौक से रोड शो निकाला जायेगा, जो वीर कुंवर सिंह चौक से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक मुख्य बाजार, थाना चौक, अनुमंडल रोड होते हुए एनिकट स्थित वेद व्यास मंदिर परिसर पहुंचेगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. कार्यक्रम स्थल पर टेंट व पंडाल लगाये जा रहे हैं. बैठक में मीडिया प्रभारी दिनेश निषाद, कोषाध्यक्ष राजेश, उपकोषाध्यक्ष सोनू चौधरी, रंजन, राजेश चौधरी, शेषनाग चौधरी, रंजीत चौधरी, युवराज चौधरी, राम लखन चौधरी, रविंदर निषाद, मिठू चौधरी, रामप्रवेश चौधरी, संजय चौधरी, भारत चौधरी, इंद्रदेव चौधरी, विनोद चौधरी, धीरज चौधरी, श्रवण चौधरी, अरुण चौधरी, देवराज चौधरी, अमित चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, जोगिंदर चौधरी सहित अन्य सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है