लड़के के प्यार में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

SASARAM NEWS.मकर संक्रांति की रात बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के पड़रियां रोड में एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Vikash Kumar | January 16, 2026 9:14 PM

मृतक की मां व बहन ने कहा- खुद को मुजफ्फरपुर के युवक की पत्नी बताता था

बालों में सिंदूर और माथे पर बिंदी भी लगाता था

प्रतिनिधि, बिक्रमगंज.

मकर संक्रांति की रात बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के पड़रियां रोड में एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार वह कुछ समय से पड़रियां रोड स्थित एक किराये के आवास में अपने माता-पिता के साथ रह रहा था. परिजनों के अनुसार, मकर संक्रांति की रात करीब दो बजे उसके पिता उसे जगाने उसके कमरे में गये, तो देखा कि युवक फंदे से झूल रहा है. शोर मचाने पर घर के अन्य लोग जुटे और उसे फंदे से उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पिता ने अपने बयान में आत्महत्या के कारणों की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं होने की बात कही है.

मुजफ्फरपुर के युवक से शादी करने की बात करता था

इधर, मृतक की मां और बहन के दिये बयान ने घटना को एक अलग ही मोड़ दे दिया है. पुलिस को दिये बयान में मृतक की मां और बहन ने बताया कि उसका किसी युवक के साथ प्रेम संबंध था. परिजनों के अनुसार, वह मुजफ्फरपुर की ओर रहने वाले एक युवक से लगातार बातचीत करता था और यह दावा करता था कि उसने दिसंबर 2025 में उससे शादी कर ली है. युवक स्वयं को उसकी पत्नी बताता था और बालों में सिंदूर और माथे पर बिंदी भी लगाता था. परिजनों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से आठ जनवरी को घर आने के बाद उसका का व्यवहार बदला हुआ और असामान्य हो गया था. वह अधिकतर समय अकेला रहता था और मानसिक रूप से उलझा हुआ दिखाई देता था. मकर संक्रांति की रात वह किससे और क्या बातचीत कर रहा था, इसकी जानकारी किसी को नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है