Bihar News: मोहल्ले में घूमता दिखा तेंदुआ, रतजगा कर रहे डालमियानगर डी टाइप के लोग
Bihar News: आशंका समाप्त करने के लिए थानाध्यक्षों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हर स्थल की बारीकी से जांच की. कोई सक्ष्य न मिलने पर वन विभाग की टीम वापस चली गयी.
मुख्य बात
Bihar News: डालमियानगर. डालमियानगर के डी टाइप में देर शाम एक तेंदुआ देखने का दावा किया जा रहा है. इस दावे के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. लोगों ने तेंदुआ के डर से सुरक्षा के लिए घर का दरवाजा बंद कर घटना की सूचना स्थानीय डालमियानगर थाने को दी. इधर, तेंदुएं के भय से डालमियानगर बाजार की दुकानें बंद रही. सुरक्षा के लिए दुकानदार घर जाना उचित समझे. देखते ही देखते पूरे बाजार में सन्नाटा में पसर गया. सूचना पर पहुंची डालमियानगर व डेहरी नगर थाना को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर बाहर आये व तेंदुआ की सूचना दी.
वन विभाग को नहीं मिला कोई सक्ष्य
डालमियानगर थानाध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता व नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार दलबल के साथ लोगों के बताये स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कोई साक्ष्य न मिलने के बाद थानाध्यक्षों ने लोगों से दहशत न फैलने व सावधानी बरतने की अपील की. आशंका समाप्त करने के लिए थानाध्यक्षों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हर स्थल की बारीकी से जांच की. कोई सक्ष्य न मिलने पर वन विभाग की टीम वापस चली गयी. अवनीश सिंह, प्रेम प्रकाश, सोनू पांडे, किशोर कुमार, कामेश्वर पांडेय, संजय कुमार, मिथिलेश राय ने बताया कि तेंदुआ की सूचना पर पूरे इलाके में दहशत है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सासाराम, रोहतास रेंज की डीएफओ शालीन ने कहा कि अफवाह पर ध्यान न दें. बुधवार की रात वन विभाग की टीम ने डी टाइप में मौजूद सूचना स्थल का निरीक्षण किया. तेंदुआ का कोई साक्ष्य नहीं मिला था.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश
