परसा. थाना क्षेत्र के पोखरपुर में गत मंगलवार की रात्रि में तीन घरों में चोरी की घटना में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोर दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहारा भुआल गांव निवासी भोला राय का पुत्र रनक उर्फ रणधीर कुमार बताया जाता है. पुलिस ने घटना स्थल से तीन तेज लोहा के हथियार, एक फाइटर, अलमुनियम का हुक बरामद किया तथा चोर के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. मालूम हो कि गत मंगलवार की रात पोखरपुर निवासी राजेश्वर सिंह, साकेत सिंह उर्फ बंटी सिंह तथा पूर्व प्राचार्य पारस सिंह के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी में नगद समेत हीरा, सोना की लाखों रुपये की जेवर की चोरी किया था. चोरी कर भागने के क्रम में चौकीदार तथा ग्रामीणों की सहयोग से एक चोर को पकड़ा गया था और पूछताछ किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर तीनों गृहस्वमी द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. पूछताछ में चोर ने चोरी की घटना में शामिल होने की बातें स्वीकार किया है. प्राथमिकी के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
BREAKING NEWS
चोरी के आरोप में देसी कट्टे के साथ चोर गिरफ्तार
गिरफ्तार चोर से गहन पूछताछ के दौरान मिले कई अहम सुराग, पुलिस ने चोर के पास से देसी कट्टा, कारतूस बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement