दुखद . पांच लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
पड़ोसियों की पिटाई से हुआ घायल, दम तोड़ा
दुखद . पांच लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज बनियापुर : पड़ोसी की पिटाई से गत गुरुवार को गंभीर रूप से घायल की मौत इलाज के क्रम में गांव में ही हो गयी. मामला थाना क्षेत्र के रजौली का है. मृतक 35 वर्षीय अमर राय बताया जाता है. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष जेके तिवारी दलबल […]
बनियापुर : पड़ोसी की पिटाई से गत गुरुवार को गंभीर रूप से घायल की मौत इलाज के क्रम में गांव में ही हो गयी. मामला थाना क्षेत्र के रजौली का है. मृतक 35 वर्षीय अमर राय बताया जाता है. सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष जेके तिवारी दलबल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मृतक की पत्नी सुशीला देवी के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के ही पांच लोगों को नामजद किया गया.
घटना के बाद सभी नामजद फरार है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने बताया है कि उसके पति अपने बांस की कोठी पर कार्य से गये थे तभी गांव के ही जम्मू राय, शंकर राय एवं विनोद राय पहुंच कर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर तीनों नामजदों ने ईंट,पत्थर,लात,घुसा से मारते पीटते-घसीटते हुए मेरे पति को अपने घर ले गये. सूचना पर बचाव में जब मैं गयी तो तीनों नामजद के साथ उनकी पत्नी ने पुनः मेरी एवं मेरे पति की पिटाई की जिसमें मेरे पति गंभीर रूप से घायल हो गये.
सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने पंचायती की तथा नामजदों को इलाज का खर्च देने का निर्णय करते हुए मामले को स्थानीय स्तर पर सुलझा दिया. जिसके चलते मामला उस दिन थाने तक नहीं पहुंचा. स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा था. शनिवार दोपहर में घायल के सीने में तेज दर्द हुआ और परिजन बेहतर इलाज हेतु अनयत्र ले जाने की व्यवस्था करते तब तक घायल ने दम तोड़ दिया.
मृतक की पत्नी ने मृत्यु का कारण नामजदों द्वारा पेट एवं सीने पर बेरहमी से पिटाई बताया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष जेके तिवारी ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी के अलावे घटना से जुड़ी तमाम बिंदुओं पर पैनी निगाह रख अनुसंधान में जुटी है. सभी नामजद फरार है जिनके गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. पोस्टर्माटम रिपोट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की जानकारी हो पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement