अरवल ग्रामीण : जिले क्षेत्र के कलेर प्रखंड अंतर्गत कामता गांव में भाकपा माले के द्वारा शोक श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय कमेटी के सदस्य रामजतन शर्मा ने भी भाग लिया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों कलेर प्रखंड कमेटी सदस्य अशोक राम की मृत्यु विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी थी.
जिसे लेकर श्रद्धांजलि एवं संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में शर्मा ने कहा कि आज के राजनीतिक परिस्थिति में अशोक जी का नहीं रहना अपुर्णीय क्षति है. वे गरीबों के बीच लोकप्रिय थे.
यही कारण है कि वे गरीबों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे. वर्तमान समय में देश में गरीब किसान, दलित व कमजोर वर्गों के ऊपर हमला बढ़ रहा है इसके लिए हम लोगों को संगठित होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आंदोलन तेज करना होगा. इसके लिए गरीबों को संगठित होकर कार्य योजना बनाना होगा.