8 माह 19 दिन तक जिले के 1292 गांवों में होगा भ्रमण
छपरा (सदर) : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के अवसर पर गांव-गांव के लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेशों से अवगत कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये सुसज्जित प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर सारण के डीएम हरिहर प्रसाद ने शनिवार को रवाना किया.
यह रथ 8 माह 19 दिन में जिले के 323 पंचायत के 1292 गांवों एवं शहरी वार्डों में जायेगा. इसके लिए सभी बीडीओ को गांव का रूट निर्धारित करते हुए कार्यक्रम संपन्न कराने का निर्देश डीएम ने दिया है. गांधी जी के संदेशों को पहुंचाने वाला यह रथ पूरी तरह फ्रेब्रिकेटेड जीपीएस युक्त, एलसीडी स्क्रीन समेत टीवी, साउंड सिस्टम समेत जनरेटर सेवा से सुसज्जित है.
गरमी के मद्देनजर सुबह-शाम ही होगा रथ का परिचालन : डीएम हरिहर प्रसाद ने राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में बढ़ते गर्मी के प्रकोप को देखते हुए गांधी रथ का परिचालन पूर्वाह्न 7:30 बजे से 11:30 बजे एवं संध्या चार बजे से लेकर 8 बजे तक करने का निर्देश दिया है. इस रथ के द्वारा बापू की जीवनी, चंपारण सत्याग्रह/स्वतंत्रता आंदोलन पर बनी वृद्ध चित्र, भजन और भजन को दिखाया जायेगा. यह कार्यक्रम किसी हाइस्कूल, मिडिल स्कूल या गांव में दिखाया जायेगा. जहां पर अधिक से अधिक लोग इकट्ठा हो सके. डीएम ने सभी बीडीओ, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी के माध्यम से कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण कराने तथा क्षेत्र के विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका कर्मी, स्टेट रिर्सोस ग्रुप के कर्मी के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न होने का प्रमाण पत्र निर्गत करने का भी निर्देश दिया. हर दिन पांच जगहों पर डॉक्यूमेंट्री, वृतचित्र का प्रदर्शन होगा.
प्रत्येक कार्यक्रम एक से सवा घंटे का होगा.