Advertisement
बालू लदे 50 ट्रक हुए जब्त
छपरा(सारण) : पुलिस प्रशासन ने शहर में बालू की अवैध ढुलाई करने वाले ट्रकों के खिलाफ व्यापक अभियान मंगलवार की रात को चलाया गया. इस दौरान 50 ट्रकों को जब्त किया गया. 15 ट्रकों को नगर थाना और 34 ट्रकों को भगवान बाजार, पांच ट्रकों को रिविलगंज और एक ट्रक को डोरीगंज थाना में रखा […]
छपरा(सारण) : पुलिस प्रशासन ने शहर में बालू की अवैध ढुलाई करने वाले ट्रकों के खिलाफ व्यापक अभियान मंगलवार की रात को चलाया गया. इस दौरान 50 ट्रकों को जब्त किया गया. 15 ट्रकों को नगर थाना और 34 ट्रकों को भगवान बाजार, पांच ट्रकों को रिविलगंज और एक ट्रक को डोरीगंज थाना में रखा गया है.
एसपी स्वयं सड़क पर निकल पड़ी और ट्रकों की धर-पकड़ शुरू कर दिया. एसपी के जांच अभियान शुरू करते ही नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, पुअनि राकेश कुमार राय, अनुज कुमार, मिथिलेश कुमार, एससी एसटी थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद, समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंच गये.
दरोगा राय चौक के पास पुलिस ने 30 ट्रकों को जब्त किया गया. भिखारी ठाकुर चौक के पास पंद्रह ट्रकों को जब्त किया गया. डोरीगंज में एक ट्रक पकड़ा गया. रिविलगंज में उजला बालू लदे पांच ट्रकों को जब्त किया गया. बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अनसुइया रणसिंह साहू ने बालू का अवैध खनन करने और अवैध ढुलाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. साथ ही शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश भी स्पेशल टास्क फोर्स को दिया गया है. चार दिनों के अंदर स्पेशल टास्क फोर्स ने 29 ट्रकों को जब्त किया है और पांचवें दिन 30 ट्रकों को एसपी के नेतृत्व में अभियान चला कर पकड़ा गया.
पांच ट्रकों को जब्त किया गया: रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला घाट पर उजला बालू का अवैध खनन करने और अवैध ढुलाई करने वालों के खिलाफ मंगलवार की रात अभियान चलाकर पांच ट्रकों को जब्त किया गया और सेंगर टोला घाट बंद कराया गया. जब्त किये गये ट्रकों के चालक, मालिक के खिलाफ रिविलगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में बालू का अवैध खनन करने, ट्रकों पर क्षमता से अधिक ढुलाई करने, सरकारी राजस्व की चोरी करने का आरोप है. बिना अनुमति के रिविलगंज तथा मांझी थाना क्षेत्र में सरयू नदी से उजला बालू का अवैध खनन किया जा रहा है.बालू का अवैध खनन करने के साथ साथ क्षमता से अधिक लदान कर बालू की ढुलाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement