छपरा(कोर्ट) : आपसी विवाद को लेकर एक ठेकेदार द्वारा अपने यहां कार्य करने वाले एक मजदूर की गला दबा कर हत्या कर देने तथा आननफानन में मृतक का पोस्टमाटर्म करा देने का एक मामला सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया गया है. उक्त मामला बेगूसराय जिला के बरौनी थाना क्षेत्र के भींगा निवासी मोहम्मद मुर्तुजा ने दर्ज कराते हुए अपने ही गांव के ठेकेदार मोहम्मद जमशेद एवं उसके तीन भाइयों समेत दस को अभियुक्त बनाया है. आरोप में कहा है कि उसका पुत्र मोहम्मद अलीशेर जो ठीकेदार जमशेद के साथ छपरा के सलेमपुर स्थित पी डब्लू डी विभाग में चल रहे निर्माण कार्यों में मृदा जांच का कार्य करता था.
कार्य को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिसमें जमशेद ने उसे हत्या की धमकी दी थी. 19 जनवरी 2017 को उसे सूचना दी गयी की तुम्हारे पुत्र की हिचकी आने से मौत हो गयी है. घर के लोग पहुंचे तो अलीशेर को कार्यालय के बरामदे में मृत पड़ा पाया. सीजेएम किशोरी लाल ने मामले में नगर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.