छपरा (कोर्ट) : शहर के विंध्यवासिनी भवन में 6 वर्ष पूर्व हुए तीहरे हत्याकांड के अनुसंधानक समेत चार साक्षियों को कोर्ट में प्रस्तुत कराने को लेकर अपर लोक अभियोजक ने डीआइजी को पत्र लिखा है. अपर लोक अभियोजक प्रियरंजन सिन्हा ने डीआइजी को लिखे पत्र में कहा है कि तीहरे हत्या के कांड संख्या 154/11 के सत्रवाद संख्या 107/12 जो एडीजे नवम ओम प्रकाश के कोर्ट में विचाराधीन है, में कांड के आइओ व पूर्व थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी समेत चार साक्षी साक्ष्य हेतु कोर्ट में प्रस्तुत नहीं हो रहे. जबकि कोर्ट द्वारा सभी साक्षियों के विरुद्ध सम्मन, जमानतीय और गैर जमानतीय वारंट भी निर्गत किया जा चुका है, फिर भी वे लोग उपस्थित नहीं हो रहें हैं. जिन साक्षियों के विरुद्ध डीआइजी को पत्र लिखा है उनमें पूर्व नगर थानाध्यक्ष तिवारी के अलावे चंद्रशेखर सिंह, मुन्ना व अनुज शामिल है.
BREAKING NEWS
तिहरे हत्याकांड के साक्षियों के विरुद्ध डीआइजी को पत्र
छपरा (कोर्ट) : शहर के विंध्यवासिनी भवन में 6 वर्ष पूर्व हुए तीहरे हत्याकांड के अनुसंधानक समेत चार साक्षियों को कोर्ट में प्रस्तुत कराने को लेकर अपर लोक अभियोजक ने डीआइजी को पत्र लिखा है. अपर लोक अभियोजक प्रियरंजन सिन्हा ने डीआइजी को लिखे पत्र में कहा है कि तीहरे हत्या के कांड संख्या 154/11 […]
एपीपी श्री सिन्हा ने पत्र में कहा है कि गवाहों को प्रस्तुत कराने को लेकर उन्होंने नगर थानाध्यक्ष और सारण के एसपी को कई बार पत्र भी भेज चुके हैं. परंतु, उनलोगों द्वारा गवाहों को प्रस्तुत नहीं कराया जा सका. उन्होंने डीआइजी से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर से उचित कार्रवाई करे ताकि सभी गवाह साक्ष्य हेतु कोर्ट में उपस्थित हो. ज्ञात हो कि विंध्यवासिनी भवन में अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े फायरिंग कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था. इस घटना में मृतक मणिभूषण सिंह के भाई शशिभूषण सिंह ने नगर थाना में एक मामला दर्ज कराते हुए कईओ को अभियुक्त बनाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement