23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर जेल से फरार कैदियों में से एक पकड़ाया

छपरा/बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल से फरार पांच कैदियों में से एक देवधारी राय उर्फ डॉन को पुलिस ने छपरा मुफस्सिल थाने के मठिया मोड़ से मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद देवधारी ने कलाई की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो […]

छपरा/बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल से फरार पांच कैदियों में से एक देवधारी राय उर्फ डॉन को पुलिस ने छपरा मुफस्सिल थाने के मठिया मोड़ से मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद देवधारी ने कलाई की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के बाद देवधारी को मुफस्सिल थाना लाया गया. बक्सर सेंट्रल जेल से 31 दिसंबर की सुबह पांच कैदी फरार हो गये थे. जेल से भागने के लिए उन्होंने अस्पताल वार्डन के शौचालय

बक्सर जेल से फरार…
की खिड़की का इस्तेमाल किया था. सारण जिले के मढ़ौरा थाने के असोइया गांव निवासी देवधारी राय जेल से फरार होने के बाद साढ़ा ढाला गांव में अपनी ननिहाल में रह रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया था. इसी दौरान साढ़ा ढाला बाइपास मठिया मोड़ के पास वह गांजा पीने पहुंचा था, तभी पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया. छापेमारी थानाध्यक्ष शंभु शरण सिंह के नेतृत्व में की गयी, जिसमें एसआइ मिथिला प्रसाद सिंह, ददन सिंह, जवाहर राम और जवान शामिल थे. गिरफ्तार देवधारी राय से पुलिस अन्य फरार चार कैदियों के बारे में पूछताछ कर रही है. सारण के एसपी पंकज कुमार राज ने बताया कि इसकी सूचना बक्सर सेंट्रल जेल और वहां पुलिस को दे दी गयी है. दुष्कर्म के मामले में उसे कोर्ट ने सजा दी है. उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम को एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
बक्सर के एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि जेल से भागे कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सभी जिलों की पुलिस को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. फरार कैदियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गयी है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें