Advertisement
पुलिस ने लूटे गये ट्रक के साथ एक को पकड़ा
430 बोरा धान जब्त खगड़िया से धान लोड कर हरियाणा के लिए चला था ट्रक भगवानपुर/गोरौल : थाना क्षेत्र के कैलीटांड गांव से भगवानपुर पुलिस ने लावारिस हालत में खड़े एक खाली ट्रक को बरामद किया है. बरामद ट्रक खगड़िया से धान लोड कर हरियाणा के लिए चला था. इसी दौरान अपराधियों ने समस्तीपुर जिले […]
430 बोरा धान जब्त
खगड़िया से धान लोड कर हरियाणा के लिए चला था ट्रक
भगवानपुर/गोरौल : थाना क्षेत्र के कैलीटांड गांव से भगवानपुर पुलिस ने लावारिस हालत में खड़े एक खाली ट्रक को बरामद किया है. बरामद ट्रक खगड़िया से धान लोड कर हरियाणा के लिए चला था.
इसी दौरान अपराधियों ने समस्तीपुर जिले के उजियारपुर से अपराधियों ने एक ट्रक से ही घेर कर अगवा कर चालक को मारपीट कर अपने कब्जे में लेते हुए ट्रक लेकर भाग चला, लेकिन अगवा किये 14 चक्केवाला ट्रक जीपीएस सिस्टम से लैस होने के कारण भगवानपुर और गोरौल पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक अपराधी सहित धान को भी बरामद कर लिया. घटना के संबंध में बताया गया है कि ट्रक लूटे जाने की सूचना चालक ने जैसे ही मालिक को दी, वैसे ही मालिक ने सिस्टम के माध्यम से भगवानपुर पहुंच कर भगवानपुर पुलिस के सहयोग से खाली ट्रक को बरामद कर लिया तथा छानबीन करते हुए अगवा ट्रक का धान 430 बोरा गोरौल थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव के एक गोदाम से बरामद कर लिया.
बरामद धान के साथ गोदाम मालिक मोहनपुर गांव निवासी परमेश्वर साह के पुत्र पवन साह को भी गिरफ्तार कर लिया. पवन साह द्वारा उक्त गोदाम को भाड़ा पर लिया गया था. गिरफ्तार पवन साह ने पुलिस को मामले में कई राज उगले हैं. इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है तथा गिरफ्तार पवन को जेल भेज दिया. मामले में ट्रक लूटे जाने की प्राथमिकी उजियारपुर थाने में चार दिन पूर्व ही दर्ज करायी गयी थी. भगवानपुर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या एवं गोरौल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने इसकी संयुक्त रूप से छानबीन शुरू की. ट्रक से ही यह धान पैगंबरपुर के गोदाम में रखा गया था.
इसकी सूचना गोरौल थानाध्यक्ष को मिली थी. पैगंबरपुर के एक गोदाम में चोरी का धान है और थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने अपने सहयोगी सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार एवं पुलिस बल के साथ उक्त गोदाम में छापेमारी कर 430 बोरा धान बरामद किया और धंधेबाज पवन साह मोहनपुर गांव निवासी जिसने किराये पर गोदाम ले रखा था, को भी गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में उसने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी मुकेश साह द्वारा सारा धान भेजने की बात बतायी, जो शातिर अपराधी है.
उसकी खोजबीन में पता चला कि ट्रक पिछले सप्ताह समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र से अगवा कर लिया था, जिस पर यह धान लदा था. ट्रकचालक नफीस को मारपीट कर अपराधियों ने ट्रक को अगवा किया, जिसकी जानकारी उजियारपुर थानाध्यक्ष मधुरेश कुमार ने गोरौल पुलिस को दी. बरामद ट्रक एवं धान को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement