20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर सड़क बनी मौत का कारण

वारदात. मामला झाेंपड़ी में सो रहे दो युवकों के ट्रक से कुचलने का दो परिवरों से कमाऊ सदस्यों का उठा साया मृतक के परिजन हैं भूमिहीन, मजदूरी कर करते थे परिवार का भरण-पोषण छपरा (सारण) : बाढ़ में क्षतिग्रस्त एनएच 19 के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर झोंपड़ी में घुस गया और दो युवकों की जान […]

वारदात. मामला झाेंपड़ी में सो रहे दो युवकों के ट्रक से कुचलने का

दो परिवरों से कमाऊ सदस्यों का उठा साया
मृतक के परिजन हैं भूमिहीन, मजदूरी कर करते थे परिवार का भरण-पोषण
छपरा (सारण) : बाढ़ में क्षतिग्रस्त एनएच 19 के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर झोंपड़ी में घुस गया और दो युवकों की जान चली गयी. मृतकों को अपनी भूमि व भवन नहीं है. सड़क किनारे झोंपड़ी लगा कर किसी तरह गुजर-बसर करते थे. दोनों युवक अपने परिवार के कमाऊ सदस्य थे, जो मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. बबुआ चौधरी और राजा चौधरी की मौत से दो परिवारों पर एक साथ आफत आ गयी है.
बबुआ चौधरी चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. राजा चौधरी बचपन से ही अपने ननिहाल में रहता था. वह मूल रूप से रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना निवासी छठ्ठू चौधरी का पुत्र था. इस घटना से परिवारों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. अनियंत्रित ट्रक ने दोनों युवकों को इस तरह रौंदा कि उनकी चीख तक नहीं निकली. दोनों युवकों के परिवार के सदस्य सो रहे थे. हादसे के बाद हुए शोरगुल से नींद खुली, तो यह मनहूस खबर मिली.
पांच ट्रकों में सबसे पीछे था दुर्घटना का शिकार बना ट्रक : गेहूं का बीज लेकर गाजीपुर की तरफ से आ रहे पांच ट्रकों में चार ट्रक सही-सलामत निकल गये, पर पांचवां पीछे वाला ट्रक धंसी हुई सड़क के कारण अनियंत्रित हो गया और झोंपड़ी को रौंदते हुए गड्ढे में पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतनी जल्द हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं पाया. घटना के तुरंत बाद चालक व खलासी ट्रक से उतर कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
जेसीबी की मदद से निकाले गये शव : दुर्घटना के बाद ट्रक के नीचे दबे शवों को निकालने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा. पुलिस ने जेसीबी मंगवायी और शव निकलवाने का प्रयास किया. लेकिन लोडेड ट्रक को हटाने में जेसीबी असफल रही. फिर ट्रक पर लदे गेहूं के बीज को स्थानीय लोगों की मदद से उतारा गया. फिर जेसीबी से ट्रक को उठा कर शव निकाला गया. बाद में क्रेन मंगा कर ट्रक को गड्ढे से निकाला गया.
उमड़ पड़ा हुजूम : दुर्घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह में टहलने के लिए निकले लोग एकत्र हो गये. आस-पास के काफी संख्या में नागरिक जमा हो गये. भीड़ बढ़ने के साथ वहां पुलिस की परेशानी बढ़ती गयी. घटना स्थल पर जुटी भीड़ ने सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया और आगजनी कर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया.
तीन थानों की पुलिस को करना पड़ा कैंप : दुर्घटना के बाद उत्पन्न सड़क जाम से निबटने के लिए तीन थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा. पहले भगवान बाजार थाने की पुलिस पहुंची. शव उठाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इस पर एएसपी मनीष, एसडीओ सुनिल कुमार पहुंचे. स्थिति अनियंत्रित होते देख नगर थाना और रिविलगंज थाने की पुलिस को बुलाना पड़ा. इसी बीच पुलिस केंद्र से भी पुलिस बल को बुलाया गया. एसडीओ और एएसपी के समझाने-बुझाने के बाद सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की. वार्ड पार्षद छठीलाल प्रसाद ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये की राशि प्रदान की.
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी, यातायात बाधित
मृतक के रोते-बिलखते परिजन.मौके पर पहुंचे एएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें