छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा बाला दलित टोले के एक दर्जन ग्रामीणों ने डीआइजी से मिलकर बुधवार को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि 31 अक्तूबर को गांव के एक दर्जन लोगों ने दलित बस्ती में जाकर उनकी पिटायी की जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
गांव के ही मदन शुक्ला की गाय मर गयी जिसका शव शुक्ला के बताये स्थान पर कमलेश्वर राम और लालबाबू राम ने फेंक दिया. गंगा नदी के किनारे झाड़ी में मृत गाय का शव फेके जाने से लोग नाराज थे. दलितों ने कहा कि शुक्ला कहेंगे तो, मृत पशु के शव को दूसरे जगह फेंक देंगे. लेकिन दबंगों ने दलितों की बातों को अनसुना कर दिया और उनकी पिटायी कर दी.
इस घटना में महिलाओं, बच्चों, वृद्धों व निर्दोष लोगों केा पीटा गया. डीआइजी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लेकिन स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में गोविंद कुमार, कौलेश्वर राम, अनिल राम, जीउत राम, ललन राम, कैलाश राम, राजू राम, ललिता देवी, जयराम राम आदि शामिल है.