बनियापुर : शिक्षक नियोजन मामले में निगरानी के बढ़ते दबाव से फर्जी शिक्षकों पर शिकंजा कसते जा रहा है. सोमवार को डीडीसी के आदेश के आलोक में बनियापुर बीआरसी में कैंप लगाकर वर्ष 2006 में नियोजित प्रखंड शिक्षकों से एक प्रपत्र भारवायी गयी. प्रपत्र में शिक्षकों के मेधा अंक, कुल प्राप्तांक, मेधा चयन का अंक, नियुकि की तिथि सहीत 17 विन्दुओं पर जानकारी मांगी गयी है. बीईओ बीके सिंह ने बताया कि सदेह उपस्थित होने वाले नियोजित शिक्षकों से ही प्रपत्र लिए जा रहे है.
काउंटर पर पदस्थापित पदाधिकारी उनके हस्ताक्षर भी ले रहे हैं. ताकि, अंको में हेड़फेड़ या अन्य गड़बड़ी कर नियोजित होने वालों की पहचान की जा सके. बीईओ ने बताया कि निर्धारित तिथि को कैम्प में प्रपत्र जमा नहीं करने वाले शिक्षको के विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी.