19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ठनका गिरने से बालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत

सारण (छपरा): जिले के मांझी व तरैया में शनिवार का दिन कुछ परिवारों के लिए जहां काफी भयावह रहा. वहीं गांवों में भी मातम का माहौल कायम हो गया. अचानक दोपहर बाद गरज के साथ हुई बारिश के दौरान गिरे ठनकासे एकबालक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक पशु भी काल के […]

सारण (छपरा): जिले के मांझी व तरैया में शनिवार का दिन कुछ परिवारों के लिए जहां काफी भयावह रहा. वहीं गांवों में भी मातम का माहौल कायम हो गया. अचानक दोपहर बाद गरज के साथ हुई बारिश के दौरान गिरे ठनकासे एकबालक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक पशु भी काल के गाल में समा गया. मांझी संवाददाता के अनुसार सरयू नदी के रेत पर घास काटने गये दादी पोते के मौत ठनका गिरने से हो गयी साथ ही दो लोग गंभीर हो गये. मृतकों मे कौरु-धौरु (परशु टोला)निवासी स्वर्गीय रामनाथ चौधरी की 55 वर्षीय पत्नी रेशमा कुंअर तथा उसका 6 वर्षीय पोता राहुल कुमार शामिल है.

गांव में मचा कोहराम

घटना लगभग 2 बजे की है. इस घटना में मृतका की पुत्री कंचन कुमारी तथा मृतका का भाई परशुराम चौधरी भी जख्मी हो गये, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रति दिन की तरह परिवार के लोग सरयू नदी के रेत पर घास काटने गये थे. इसी बीच ठनका के चपेट में आ गये. घटना की सूचना पाकर मांझी के सीओ सिद्धनाथ सिंह, थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ था. मृतकों के परिजन नदी से मछली मारकर अथवा मजदूरी के सहारे परिवार का भरण पोषण करते है. स्थानीय मुखिया वीणा देवी ने मृतकों के आश्रितों को तत्काल दाह संस्कार के लिए 1500 पंद्रह सौ रुपये की राशि का भुगतान किया.

तरैया में गाय की मौत

तरैया संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में शनिवार की दोपहर बाद हो रहे हल्की बारिश में हुए वज्रपात से एक युवक व एक गाय की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी देवराज राय के 22 वर्षीय पुत्र भूखल कुमार की उस समय मौत हो गयी जब खेत में चर रही गाय को लाने गया था. उस समय हल्की बारिश हो रही थी. एकाएक बादल गरजा व वज्रपात हो गयी. वज्रपात से मौके पर ही युवक और गाय की मौत हो गयी. सूचना पाकर भागवतपुर के मुखिया मुकेश कुमार यादव, तरैया सीओ कुमार राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य लोग पहुंच स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें