10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 लीटर देशी शराब बरामद

शराब के धंधेबाजों के खिलाफ दियारे में चला अभियान छपरा (सारण) : शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र के डिलिया रहीमपुर दियारा क्षेत्र में सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष के नेतृत्व में शराब कारोबारियों के खिलाफ गुरुवार को व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने करीब 200 लीटर देशी शराब की बरामदगी की […]

शराब के धंधेबाजों के खिलाफ दियारे में चला अभियान

छपरा (सारण) : शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र के डिलिया रहीमपुर दियारा क्षेत्र में सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष के नेतृत्व में शराब कारोबारियों के खिलाफ गुरुवार को व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने करीब 200 लीटर देशी शराब की बरामदगी की और 20 से अधिक शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया.
अभियान की शुरुआत अहले सुबह हुई. दियारा क्षेत्र में पुलिस के पहुंचते ही कारोबारी फरार हो गये. बाढ़ के कारण सरयू नदी का पानी आ जाने से दियारा क्षेत्र में कारोबारियों शराब बनाने और विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति करने का खेल शुरू कर दिया था. बाढ़ आने के पहले दियारा क्षेत्र की अवैध शराब की भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया था.
दोबारा इस क्षेत्र में शुरू हुए अवैध शराब बनाने-बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम तेज कर दिया है. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शराब बनाने-बेचने वालों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. दशहरा व मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कई महत्वपूर्ण व प्रभावी कदम उठाया गया है.
शराब पीने वालों को भी पकड़ने के लिए जांच अभियान शुरू किया गया है. दियारा क्षेत्र में चलाये गये अभियान में नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अलावा पुअनि एचएन सिंह, रामजीत दास समेत काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.
एसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें