छपरा (सदर) : डीआरडीए के सभागार में गुरुवार को डीएम दीपक आनंद ने पीएचइडी की संचालित तथा विश्व बैंक से सहायतित ‘नीर निर्मल योजना’ के तहत विभिन्न हितभागियों के एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना में मुख्य हितभागी संवेदक तथा अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक अनुदान के तहत अनुसूचित के प्रति परिवार से 225 रुपये तथा अन्य जातियों के लिए 450 प्रति परिवार एक फीसदी आंशिक अनुदान के रूप में वसूले.
जिला परियोजना प्रबंधन इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम को परियोजना निदेशक शशिकांत तिवारी ने सभी हितभागियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने की जरूरत बताते हुए ग्रामीण जलापूर्ति योजना से जुड़े विभिन्न आयामों की जानकारी दी. इस अवसर पर डीडीसी सुनील कुमार, पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता विमल कुमार सिंह, जिला प्रबंधक मनोज कुमार ने कार्यशाला में चयनित 20 पंचायतों के दायित्वों की जानकारी दी.
प्रशिक्षण में विशेषज्ञ के रूप में प्रियंका सिंह, मुकेश कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण के दौरान कार्यान्वयन पर जानकारी मुखिया विनोद कुमार ओझा समेत विभिन्न मुखियों एवं संवेदकों को दी गयी. धन्यवाद ज्ञापन सहायक परियोजना प्रबंधक विनोद कुमार ने किया.