छपरा (सदर) : गड़खा बाजार के सोनू ज्वेलर्स के व्यवसायी से एक किलो ग्राम चांदी लूट के मामले में पुलिस ने शामिल गिरोह के कुछ सदस्यों को दबोच लिया है. गिरफ्तार अपराधी छपरा तथा सीवान के बताये जाते है. पुलिस ने उनके पास से पिस्टल एवं गोलियां भी जब्त की है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस अन्य शामिल अपराधियों के ठिकानों पर छापामारी में लगी है.
पुलिस पदाधिकारियों ने मामले का सुराग मिलने के बाद इस मामले में शामिल एक अभियुक्त के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर भी छापामारी की. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने गिरफ्तारी के संबंध में कुछ भी विस्तृत बताने से इनकार किया. साथ ही कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की जा रही है.