दाउदपुर(मांझी) : दाउदपुर बाजार पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सैकड़ों मोटरसाइकिल पर कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा में पहुंचे. सांसद ने भीम राव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद अपने आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में देश का गौरव तिरंगा की आन-बान-शान के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.
जिसमें युवाओं के साथ आम जनता भी काफी तौर पर अपनी सहभागिता दे रही है. वही कार्यक्रम के दौरान सांसद ने थाना क्षेत्र के एक दर्जन स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन को गमछा और भगवद गीता का पुस्तक दे कर सम्मानित किया. जिसमें सम्मानित हुए लोगो में दाउदपुर के सेनाणी जमुना सोनार के पुत्र गोपाल जी, हर्षपुरा के मानकी साह के पुत्र भरत साह जैतपुर के टुकर लोहार के पौत्र कमलेश शर्मा, वहीं जैतपुर के फौजी जितेंद्र मिश्रा आदि लोग शामिल हुए.