छपरा (सारण) : छपरा-मुजफ्फरपुर तथा छपरा-पटना रेल खंड पर बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किये जाने से छह घंटे तक छपरा जंकशन पर यात्री परेशान रहे. इस दौरान कई बार यात्रियों ने हंगामा भी किया. करीब छह घंटे तक छपरा से पटना तथा मुजफ्फरपुर तक जाने वाली ट्रेनें नहीं खुली. इसके पहले खुल चुकी ट्रेनों को छपरा कचहरी, छपरा ग्रामीण, गोल्डेनगंज आदि स्टेशनों पर चार घंटे तक रोक कर रखा गया.
Advertisement
परिचालन बाधित होने से छपरा जंकशन पर बेहाल रहे यात्री
छपरा (सारण) : छपरा-मुजफ्फरपुर तथा छपरा-पटना रेल खंड पर बिजली की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किये जाने से छह घंटे तक छपरा जंकशन पर यात्री परेशान रहे. इस दौरान कई बार यात्रियों ने हंगामा भी किया. करीब छह घंटे तक छपरा से पटना तथा मुजफ्फरपुर तक जाने वाली ट्रेनें नहीं खुली. इसके पहले […]
अप साइड की ट्रेनों के नहीं आने के कारण छपरा से गोरखपुर तथा छपरा से वाराणसी जाने वाले यात्री भी बेहाल रहे. भीषण गरमी तथा स्टेशन पर बढ़ी भीड़ के कारण हंगामा जैसा माहौल रहा. यात्री कई बार हंगामा करने पर उतारू हो गये. भीड़ व हंगामा नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ तथा जीआरपी के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. छपरा कचहरी तथा छपरा ग्रामीण स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में सवार यात्री भूख व प्यास से बेचैन व परेशान रहे तथा गंतव्य को जाने के लिए आतुर दिखे.
सड़क मार्ग को भी जाम किये जाने के कारण यात्री स्टेशन से बस स्टैंड तथा बस स्टैंड से स्टेशन तक का चक्कर लगाते रहे. शाम को जब सड़क तथा रेलवे ट्रैक से जाम हटा तो उसके बाद आवागमन बहाल हो सका, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली और धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने के कारण करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का आवागमन घंटों विलंब से हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement