10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा हत्याकांड का खुलासा नहीं

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर खुलासा होने का दावा कर रही है पुलिस डोरीगंज (छपरा) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में गत शुक्रवार को संदिग्ध स्थिति में हुई 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा की हत्या को लेकर यह रहस्य बना हुआ है कि किशोरी की हत्या हुई या दुष्कर्म के बाद अपराधियों के द्वारा इस […]

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर खुलासा होने का दावा कर रही है पुलिस

डोरीगंज (छपरा) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में गत शुक्रवार को संदिग्ध स्थिति में हुई 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा की हत्या को लेकर यह रहस्य बना हुआ है कि किशोरी की हत्या हुई या दुष्कर्म के बाद अपराधियों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया. किन कारणों से हुई हत्या और कौन है हत्यारा.
घटना के 48 घंटे के बाद भी पुलिस को पता नहीं चल पाया है. हालांकि इस मामले में नामजद दो छात्रों में से शेरपुर निवासी परशुराम साह के पुत्र सोनू कुमार साह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिससे पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. वही इस घटना में शामिल रौजा निवासी शंकर सिंह के पुत्र विकास कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
घटना को लेकर गांव के हर चौक-चौराहों तथा दुकानों पर लोगो के बीच यही चर्चा है. उधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जांच रिपोर्ट आने की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करते हुए परिजनों ने कुछ दबंगों के इशारे पर घटना को गलत दिशा मे भी मोड़े जाने की आशंका जतायी है. जिसको लेकर परिजनों मे निराशा का भाव है. वही इस मामले मे नाबालिग के पिता के द्वारा पुलिस को दिय‍े गये तहरीर के मुताबिक आरोपित दोनों छात्र एक ही विद्यालय के अलग-अलग कक्षाओं के छात्र है, जो स्कूल के अलावे फोन से भी संपर्क में थे. जिसके आधार पर पहले सोनू साह तथा सोनू की निशानदेही पर विकास कुमार को आरोपित किया गया . फिलहाल मामले की तफ्तीश मे पुलिस अपना काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें