20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो वायरल मामले के मुख्य आरोपित को भेजा गया बेऊर जेल

अहले सुबह न्यायिक दंडाधिकारी आवास पर मुबारक की हुई पेशी छपरा (कोर्ट) : आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले के मुख्य अभियुक्त मुबारक उर्फ सिपाही को सारण पुलिस ने आनन-फानन में न्यायिक पदाधिकारी के आवास पर प्रस्तुत कर उसे जेल भेज दिया. रविवार की अल सुबह मकेर थानाध्यक्ष शंभू मांझी व अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर जय प्रकाश […]

अहले सुबह न्यायिक दंडाधिकारी आवास पर मुबारक की हुई पेशी

छपरा (कोर्ट) : आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले के मुख्य अभियुक्त मुबारक उर्फ सिपाही को सारण पुलिस ने आनन-फानन में न्यायिक पदाधिकारी के आवास पर प्रस्तुत कर उसे जेल भेज दिया. रविवार की अल सुबह मकेर थानाध्यक्ष शंभू मांझी व अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभियुक्त मो. मुबारक उर्फ सिपाही को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिब्या शेखर के आवास पर प्रस्तुत किया.
अनुसंधान कर्ता ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आवेदन दिया, जिसे न्यायिक पदाधिकारी शने स्वीकार करते हुए अभियुक्त को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. सारण पुलिस ने मुबारक को सुरक्षा की दृष्टिकोण से आनन-फानन में वहां से लेकर मंडल कारा छपरा गयी,
जहां आधा घंटा रूकने तथा कानूनी कार्रवाई को पूरा कर तत्काल वहां से लेकर पटना स्थित केंद्रीय कारा बेउर लेकर चली गयी. विदित हो कि मुबारक द्वारा आपत्तिजनक वीडियो को दो अगस्त को वायरल किया गया जो धीरे-धीरे अन्य के व्हाटसप पर वायरल होने लगा. इसको लेकर 5 अगस्त को मकेर वासी उग्र हो प्रदर्शन करते हुए मकेर को बंद कर दिया.
लोगों को उग्र होने पर मकेर के तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने स्वयं एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी मुबारक उर्फ सिपाही तथा परसा थाना क्षेत्र के मारड़ टोले मझवलिया निवासी शिवजी राय उर्फ मनोज राय के पुत्र आशुतोष कुमार राय समेत अन्य को अभियुक्त बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें