छपरा-पटना मार्ग के अवतारनगर थाने के पास की घटना, रेलिंग पर खड़े होकर देख रहे थे पानी
दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर अवतार नगर थाना के समीप फोरलेन सड़क के उतरी छोर पर बने पुलिया की रेलिंग रविवार की सुबह ध्वस्त होकर तेज बहाव पानी में जा गिरी. इससे पुलिया पर बैठे दर्जनों लोग पानी में गिर गये.
इस घटना से घंटों अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. बचाव कार्य में विलंब होने पर ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक छपरा-पटना मार्ग को जाम रखा. इससे वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ. रविवार की सुबह अवतार नगर थाने के समीप अवस्थित पुलिया के साइडर पर बैठकर दर्जनों लोग पानी के बहाव को देख रहे थे, तभी पुलिया का पूर्वी साइडर ध्वस्त होकर गहरे पानी में जा गिरा. इससे दर्जनों लोग पानी में समा गये.
आनन-फानन में सात लोगों को निकाला गया. उधर, प्रशासन की तरफ से बचाव की कोई पहल नहीं होते देख घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने एनएच 19 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. अवतार नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार व धर्मवीर राय की पहल पर लोगों को समझा-बुझा कर जाम स्थल से हटाया गया तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. पानी में गिरे अवतार नगर थाना क्षेत्र के मुसेपुर निवासी सुनील मांझी, मौजमपुर के मुकुंद प्रसाद, नागेश्वर राय, विक्रम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चिंटु कुमार व महेश प्रसाद को निकाला गया. सदर सीओ विजय कुमार सिंह व गड़खा सीओ आश्वनी कुमार चौबे ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं गोताखोर की मदद से पानी में तलाशी ली गयी.