20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेडीज बोगी में तैनात रहेगी महिला टीटीइ

पहल . पूर्वोत्तर रेलवे ने शुरू की तैयारी छपरा (सारण) : महिला यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने खास पहल की है. अब ट्रेनों के महिला डिब्बे में महिला टीटीइ और आरपीएफ की महिला कांस्टेबल की तैनाती की जाएंगी. सब कुछ ठीक रहा तो, इस साल दिसंबर से […]

पहल . पूर्वोत्तर रेलवे ने शुरू की तैयारी

छपरा (सारण) : महिला यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने खास पहल की है. अब ट्रेनों के महिला डिब्बे में महिला टीटीइ और आरपीएफ की महिला कांस्टेबल की तैनाती की जाएंगी. सब कुछ ठीक रहा तो, इस साल दिसंबर से यह व्यवस्था लागू कर दी जायेगी. रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन समेत अन्य स्टेशनों पर तैनात महिला चल टीटीइ की संख्या के बारे में जानकारी मांगी है.
कुछ माह पहले पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों के महिला डिब्बों में यह व्यवस्था लागू की थी, जो काफी सफल रही थी. पूर्वोत्तर रेलवे में इस वक्त करीब सौ महिला टीटीइ तैनात हैं. अनुमान के मुताबिक पूवोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से रोज करीब 15 हजार महिला यात्री सफर करती हैं. यहां से होकर जाने वाली सुपरफास्ट वैशाली, बिहार सम्पर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी, छपरा-वाराणसी इंटरसिटी, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस सहित करीब तीन दर्जन ट्रेनों में महिला कोच हैं.
क्या है स्थिति : वर्तमान समय में छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली किसी भी ट्रेन के महिला डिब्बे में महिला टीटीइ की तैनाती नहीं है. ट्रेनों के महिला डिब्बे में पुरुष यात्रियों का कब्जा रहता है. इससे महिला यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है.
चार माह में दो हजार पकड़े गये : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर ट्रेनों के महिला डिब्बे में
अनधिकृत रूप से सफर करते चार माह में दो हजार पुरुष यात्रियों को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है. महिला डिब्बे में अनधिकृत रूप से सफर करने वालों के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि हुयी है.
महिला यात्रियों की सुरक्षा और उन्हें बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए के लिए खास कदम उठाया गया है. महिला टीटीइ और आरपीएफ की महिला कांस्टेबल की तैनाती ट्रेन के महिला डिब्बों में की जायेगी.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल पूर्वोत्तर रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें