20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई नहीं होने से नारकीय बनीं शहर की सड़कें

समस्या. सड़क किनारे जलजमाव होने के कारण सड़कों पर फैला कीचड़, आवागमन में हो रही है बाधा छपरा (सारण) : रात में शहर की सड़कों की सफाई कराने की नगर परिषद की योजना महज मजाक बनकर रह गयी है. दरोगा राय चौक से लेकर ब्रह्मपुर पुल तक सड़क के दोनों तरफ के फुटपाथ कच्चा है […]

समस्या. सड़क किनारे जलजमाव होने के कारण सड़कों पर फैला कीचड़, आवागमन में हो रही है बाधा

छपरा (सारण) : रात में शहर की सड़कों की सफाई कराने की नगर परिषद की योजना महज मजाक बनकर रह गयी है. दरोगा राय चौक से लेकर ब्रह्मपुर पुल तक सड़क के दोनों तरफ के फुटपाथ कच्चा है जो बारिश के कारण जल जमाव की वजह से कीचड़ में तब्दील हो गया है. जगह-जगह दोनों तरफ जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसी परिस्थिति में सड़क के किनारे जमा कूड़ा-कचड़ा कीचड़ में तब्दील हो गये हैं. आवारा जानवरों का उसपर घूमना स्थिति को और भयावह बना रहा है.
रात के समय सफाई कर्मियों द्वारा केवल पक्की सड़क पर झाड़ू लगाकर कचड़े को किनारे लगे पानी में बहा दिया जा रहा है. जिससे स्थिति नारकीय बनी हुई है. नगर परिषद द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास मुख्यालय तक ही सिमट कर रह गया है. यही स्थिति दरोगा राय चौक से लेकर जगदम कॉलेज तक जाने वाली सड़क की है. पूर्वी इलाके में मौना चौक से लेकर भिखारी ठाकुर मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ गंदगी का अंबार व जल जमाव की स्थिति बनी हुई है.
कैसे हो सफाई : शहर के सड़कों के दोनों किनारे फुटपाथ तथा नाला के अगल-बगल की खाली जमीन कच्ची रहने के कारण सफाई का कार्य मुश्किल हो गया है. बारिश ने रही सही कोर कसर पूरी कर दी है. सड़क के दोनों तरफ बारिश का पानी जमा हो जाने से भी सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है. शहर के नगरपालिका चौक से सलेमपुर चौक तथा थाना चौक से दरोगा राय चौक तक ही फुटपाथ का निर्माण हो सका है. श्रीनंदन पथ पर नगर पालिका चौक से बाइपास मोड़ तक फुट पाथ बन सका है. बाइपास मोड़ से लेकर दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, गुदड़ी मोड़, श्यामचक मोड़ होते हुए ब्रह्मपुर पुल तक फुटपाथ का निर्माण अबतक नहीं हुआ है. इसी तरह मौना चौक से गांधी चौक होते हुए नेहरू चौक और गांधी चौक से भीखारी चौक तक फुटपाथ नहीं बन सका है. इन स्थानों पर नाला का निर्माण नहीं हुआ है. इस वजह से सड़क किनारे जल जमाव स्थिति उत्पन्न हो रही है. इससे सफाई का कार्य प्रभावित हो रहा है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
बारिश के कारण जल जमाव की वजह से सड़क किनारे सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है. वैसे स्थानों पर फुटपाथ का निर्माण कराने के लिए सर्वे कराया जा रहा है. जहां नाला नहीं है. वहां पर नाला का निर्माण मुख्यमंत्री शहरी योजना के तहत कराया जाना है.
शोभा देवी, मुख्य पार्षद ,नगर पर्षद, छपरा
खास बातें
गुदरी मोड़ से लेकर राजेंद्र कॉलेज मोड़ तक सड़क के किनारे गंदगी व जल जमाव से नारकीय हालत बनी हुई है.
भरतमिलाप चौक से लेकर दरोगा राय चौक तक जेल की चहारदीवारी के बगल में गंदगी व जल जमाव का साम्राज्य है.
-गुदरी मोड़ से लेकर ब्रह्मपुर पुल तक सड़क के दोनों किनारे गंदगी व जल जमाव के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है.
-गांधी चौक से लेकर पुलिस लाइन तक सड़क किनारे लोकमान्य हाइस्कूल के आगे कुड़ा कचड़ा का अंबार लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें