कसा शिकंजा. ट्रेन से हथियारों की तस्करी का खुलासा
Advertisement
पूर्वांचल एक्स. से 11 कट्टे बरामद
कसा शिकंजा. ट्रेन से हथियारों की तस्करी का खुलासा छपरा (सारण) : छपरा जंकशन पर गुरुवार को राजकीय रेल पुलिस ने छापेमारी कर पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से 11 देसी पिस्तौल बरामद की है. छापेमारी रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में की गयी. इसकी जानकारी रेल एसपी बीएन झा ने पत्रकारों को गुरुवार को […]
छपरा (सारण) : छपरा जंकशन पर गुरुवार को राजकीय रेल पुलिस ने छापेमारी कर पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से 11 देसी पिस्तौल बरामद की है. छापेमारी रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में की गयी. इसकी जानकारी रेल एसपी बीएन झा ने पत्रकारों को गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि इंजन से सटे दूसरे साधारण बोगी में 11 कट्टे बरामद किये गये. कट्टाें को काले रंग के पिट्ठु बैग में कपड़े में लपेट कर सीट के नीचे रखा गया था.
रेल पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची, तो उस समय ट्रेन के डिब्बे में यात्री थे. लेकिन, बैग रखने वाला वहां से निकल गया. पुलिस ने जब बैग के मालिक की खोज की, तो आसपास बैठे किसी भी यात्री ने स्वीकार नहीं किया और बताया कि बैग रखने वाला युवक जंकशन पर ही उतर गया है. इसके बाद रेलवे पुलिस ने अन्य यात्रियों के सहयोग से युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसे ढूंढ पाने में पुलिस को सफलता नहीं मिली. रेल एसपी ने बताया कि ट्रेनों में रेल पुलिस की ओर से लगातार चलाये जा रहे अभियान तथा सतर्कता से यह सफलता मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement