दाउदपुर (मांझी) : प्रखंड क्षेत्र के जैतपुर गांव में गुरुवार की रात पंचायत भवन के समीप लगे ट्रांसफाॅर्मर पर बिजली (ठनका) गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी संबंधित विभाग के एसडीओ शशिभूषण व जेइ गजेंद्र कुमार को दी. विभाग द्वारा मेकैनिक भेज कर ट्रांसफाॅर्मर की जांच करायी गयी.
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थान पर विभाग द्वारा 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर पूर्व में पास किया गया, जहां विभाग ने 65 केवीए का ही ट्रांसफाॅर्मर लगाया. इसके कारण बार-बार लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान थे. ठनका गिरने से अचानक आग की लपट उठी और ट्रांसफाॅर्मर जल गया. ऊमस भरी गरमी से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं.
स्थानीय लोगों की मांग है कि विभाग अविलंब जले ट्रांसफाॅर्मर को बदले. वहीं 65 केवीए की जगह 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराये. इस संबंध में दूरभाष पर पूछे जाने पर विभाग के एसडीओ शशिभूषण ने बताया कि जले ट्रांसफाॅर्मर की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उसे जल्द ही बदला जायेगा.