छपरा (सारण) : शहर के डाकबंगला रोड पर भागवत विद्यापीठ स्कूल की बस ने बाइक व रिक्शा में शनिवार को ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि स्कूल बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण दुर्घटना हुई. स्कूल बस भगवान बाजार की तरफ जा रही थी. तभी स्टेयरिंग फेल होने से विपरीत दिशा से आ रही बाइक व रिक्शा से टकरा गयी.
इस घटना में राजू कुमार नामक दवा विक्रय प्रतिनिधि और एक अन्य घायल हो गये. बाइक व रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घायल युवक भगवान बाजार निवासी है. वह अपनी मौसी सोनी देवी के साथ बाजार सामान खरीदने जा रहा था. राजू के बड़े भाई की सात जुलाई को शादी होने वाली है. शादी की तैयारी में राजू लगा था.
इस घटना में बस में सवार सभी छात्र कुशल हैं. किसी की चोट नहीं आयी है. घायल के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बस की चपेट में आयी रिक्शा पर कोई यात्री सवार नहीं था. शा चालक को भी चोटें आयी हैं.