19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर न्याय परिषद की बैठक में नहीं पहुंचे एसपी, सीएस

छपरा (कोर्ट) : किशोर न्याय परिषद की बैठक शनिवार को वादों के शीघ्र निष्पादन तथा किशोरों की सुरक्षा के मुद्दे पर पर्यवेक्षण गृह में हुई. न्याय परिषद के सदस्य सह प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी राकेश कुमार यादव की अध्यक्षता से हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. हालांकि बैठक में साराण के पुलिस अधीक्षक, […]

छपरा (कोर्ट) : किशोर न्याय परिषद की बैठक शनिवार को वादों के शीघ्र निष्पादन तथा किशोरों की सुरक्षा के मुद्दे पर पर्यवेक्षण गृह में हुई. न्याय परिषद के सदस्य सह प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी राकेश कुमार यादव की अध्यक्षता से हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. हालांकि बैठक में साराण के पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन और जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए. वहीं प्रोवेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य तथा बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक बैठक में उपस्थित रहे.

किशोर न्याय परिषद के प्रधान सदस्य के अलावे सदस्य विनय कुमार सिंह व सरोज सिन्हा ने किशोरों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तथा उसके निराकरण का आश्वासन दिया. सदस्यों ने बच्चों की समस्याओं से संबंधित पदाधिकारियों को अवगत करा उसका शीघ्र निराकरण करने को कहा. पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देश के अनुसार बच्चों को मच्छरदानी, चप्पल, बल्ब, इनवर्टर आदि उपलब्ध करा दिये गये हैं.
बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी बुलाया जाये ताकि पर्यवेक्षण गृह के आस-पास की गंदगी की साफ-सफाई करायी जा सके. यह जानकारी परिषद के प्रधान लिपिक रघुवंश प्रसाद सिंह ने दी.
सदस्यों ने सुनीं किशोरों की समस्याएं
अधिकारियों को दिया निष्पादन करने का आदेश
अगली बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदािधकारी को बुलावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें