20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहोश मिले अधेड़ को पुलिस ने कराया भरती

नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्य ने बनाया शिकार डोरीगंज (छपरा) : मुफस्सिल थाने के शेरपुर पंचायत स्थित मुसलिम बस्ती गढ़ पर नशा खिलानेवाले गिरोह का शिकार एक अधेड़ के बेहोशी की हालत में होने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. नशा खिलाने वाले गिरोह के शिकार अधेड़ की उम्र 60 वर्ष के करीब […]

नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्य ने बनाया शिकार

डोरीगंज (छपरा) : मुफस्सिल थाने के शेरपुर पंचायत स्थित मुसलिम बस्ती गढ़ पर नशा खिलानेवाले गिरोह का शिकार एक अधेड़ के बेहोशी की हालत में होने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. नशा खिलाने वाले गिरोह के शिकार अधेड़ की उम्र 60 वर्ष के करीब बतायी जाती है. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद अर्ध बेहोशी की हालत में अधेड़ ने अपना नाम हेमलाल साह बताया, जो यूपी गोरखपुर के महादेवा स्टेशन से अपनी पत्नी के साथ पूर्वांचल से कोलकाता जाने के लिए घर से निकला था. इस बीच बेटे का नाम संदीप साह बताया.
लोग जब भी उसके बेटे के बारे में कोई सवाल पूछ रहे हैं, तो वह फफक कर रो पड़ता है. कपड़े के नाम पर अधेड़ के जिस्म पर एक सफेद शर्ट और एक लाल रंग का अंडरवियर है. बेहोशी की हालत में ही उसने बताया कि उसकी पैंट किसी ने उतार ली है. उसके पास एक बैग भी था, जिसमें कुछ कपड़े और सामान थे. ग्रामीणों को वह व्यक्ति अचेतावस्था में एक खेत में पड़ा मिला, जिसे हामिद और शमशाद ने उठा कर बस्ती में लाया. ग्रामीणों को उसकी जेब से एक पुरजा मिला है, जिस पर 9838442433 मोबाइल नंबर अंकित है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि बेहोशी की हालत में
अधेड़ को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. होश में आने के बाद ही यह पता चल पायेगा कि वाकई उसके साथ हुआ क्या था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें