10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायमूर्ति को समस्याओं से कराया अवगत

न्यायमूर्ति के छपरा आगमन पर अधिवक्ताओं ने किया अभिनंदन न्यायमूर्ति ने निदान का दिया आश्वासन कई योजनाओं का किया शिलाल्यास व उद्घाटन छपरा (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करने आयीं उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा ने निरीक्षण के तीसरे दिन न्यायालय परिसर में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. बुधवार को न्यायमूर्ति […]

न्यायमूर्ति के छपरा आगमन पर अधिवक्ताओं ने किया अभिनंदन

न्यायमूर्ति ने निदान का दिया आश्वासन
कई योजनाओं का किया शिलाल्यास व उद्घाटन
छपरा (कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करने आयीं उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अंजना मिश्रा ने निरीक्षण के तीसरे दिन न्यायालय परिसर में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. बुधवार को न्यायमूर्ति श्री मति मिश्रा ने जिला प्रशासन द्वारा बनवाये जाने वाले सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया, साथ ही जिला प्रशासन द्वारा ही शुरू किये गये मेडिकल केयर यूनिट तथा बैंक द्वारा प्रदत्त वाटर प्युरिफायर का उद्घाटन किया.
इसके बाद विधि मंडल द्वारा न्यायमूर्ति के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिला प्रशासन की ओर से आयुक्त प्रभात शंकर तथा व्यवहार न्यायालय की ओर से जिला जज रमेश तिवारी ने शाल व बुके देकर उनका स्वागत किया. इसके अलावा विधि मंडल के अध्यक्ष श्रीराम सिंह तथा महामंत्री रविरंजन प्रसाद सिंह,पीपी सुरेंद्र सिंह, जीपी अवध किशोर सिंह, पूर्व पीपी अजीत कुमार सिंह, पूर्व जीपी रवींद्र सिंह तथा कई वरीय व महिला अधिवक्ताओं ने न्यायमूर्ति को माला भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय अधिवक्ताओं ने न्यायालय की समस्याओं, जिसमें मुख्य रूप से कैंटिन की व्यवस्था, प्रात: कालीन कार्य दिवस को सात बजे से करने,
परिसर स्थित पोखरा का सौंदर्यीकरण, नाले की सफाई, जल निकासी के साथ ही उत्तरी व पश्चिमी गेट को खोले जाने की समस्या से न्यायमूर्ति को अवगत कराया. महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि न्यायालयों का सरकार पर आश्रित रहना दुखद है. ज्यूडिसियल एकेडमी की तरह एडवोकेट एकेडमी का गठन हो, जिससे न्यायपालिका स्वस्थ फैसला दे सके एवं समाज के कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके.
न्यायमूर्ति श्री मिश्रा ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद वहां उपस्थित आयुक्त एवं जिला जज को निदान करने के लिए निर्देशित किया. वहीं आश्वासन दिया कि वे कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश से बात कर अन्य समस्याओं के निदान का प्रयास करेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष श्रीराम सिंह,संचालन महामंत्री श्री सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सियाराम सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें