पीआरआइ को जांच का जिम्मा
Advertisement
गड़बड़ी. डाक के बदले राजस्व टिकट से पत्र भेजने के मामले ने पकड़ा तूल
पीआरआइ को जांच का जिम्मा बैंक शाखा प्रबंधक ने पहले दी सपाई, फिर लापरवाही स्वीकारी प्रभात खबर में समाचार प्रकाशन के बाद बैंक व डाक विभाग में हड़कंप प्रधान डाकघर के वरीय पोस्टमास्टर ने दिया जांच का आदेश वरीय डाक अधीक्षक भी अपने स्तर से करायेंगे जांच अवर डाक अधीक्षक ने कहा-सोमवार को गठित होगी […]
बैंक शाखा प्रबंधक ने पहले दी सपाई, फिर लापरवाही स्वीकारी
प्रभात खबर में समाचार प्रकाशन के बाद बैंक व डाक विभाग में हड़कंप
प्रधान डाकघर के वरीय पोस्टमास्टर ने दिया जांच का आदेश
वरीय डाक अधीक्षक भी अपने स्तर से करायेंगे जांच
अवर डाक अधीक्षक ने कहा-सोमवार को गठित होगी जांच कमेटी, दोषियों पर होगी कार्रवाई
डाकघर के जनसंपर्क निरीक्षक करेंगे कर्मियों से पूछताछ
बैंक ने कुरियर को दिया था पत्र वितरण का जिम्मा
बैँक ऑफ इंडिया, छपरा शाखा के प्रबंधक आरके मिश्रा ने एक रुपये के राजस्व टिकट चिपका कर विभिन्न बकायेदार ऋणियों, लॉकरधारियों को साधारणपत्र भेजे जाने के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि उनके द्वारा ऋणियों या लॉकरधारियों के यहां बकाये के भुगतान के लिए पत्र हस्तगत कराने का जिम्मा निजी कुरियर एजेंसी को दिया गया था. बैंक के द्वारा भेजे गये पत्र पर एक रुपये का राजस्व टिकट चिपकाये जाने के मामले पर उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि वे अपने स्तर से कुरियर संचालक से तहकीकात कर ही कुछ कह सकते हैं. ऐसा होता है, तो नियमानुसार कुरियर संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि बैंक द्वारा एक रुपये के चिपकाये गये साधारण पत्र पर 22 मार्च, 2016 को प्रधान डाकघर, छपरा के मुहरवाला पत्र पुरानी गुड़हट्टी के गोविंद कुमार नामक व्यवसायी को हस्तगत कराया गया था.
क्या कहते हैं मुख्य शाखा प्रबंधक
बैंक के द्वारा कुछ पत्र निजी कुरियर के माध्यम से तथा कुछ सीधे तौर पर भी भेजे जाते हैं. बैंक द्वारा एक रुपये के राजस्व टिकट लगे पत्र भेजे जाने के संबंध में पूरे मामले की तहकीकात करने के बाद मुख्य शाखा प्रबंधक आरके मिश्रा ने कहा कि निश्चित तौर पर बैंक कर्मियों की गलती के कारण लॉकर रेंज के बकायेदारों को एक दर्जन साधारण पत्र छपरा शहर में एवं आसपास में भेजे गये हैं. इस संबंध में उन्होंने कम से कम तीन चार कर्मियों की लापरवाही की बात स्वीकारी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बैंक द्वारा नियम के विरुद्ध राजस्व स्टांप लगा कर पत्र भेजा गया, तो डाकघर को या तो पत्र को जांच कर लौटा देना चाहिए था या संबंधित प्रेषित व्यक्ति से बैरन ट्रिट कर राशि वसुलनी चाहिए थी.
सारण जिले के प्रधान डाकघर में राजस्व टिकट चिपका कर बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के प्रबंधक द्वारा ग्राहक को भेजी गयी चिट्ठी प्रधान डाकघर, छपरा के मुहर से प्रेषित व्यक्ति को हस्तगत होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रधान डाकघर के वरीय पोस्टमास्टर ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा डाकघर के जनसंपर्क निरीक्षक मृत्युंजय कुमार को दिया है तथा शाखा प्रबंधक को पत्र भेज कर राजस्व टिकट चिपका कर भेजे गये पत्रों का ब्योरामांगा है.
छपरा (सदर) : बैंक ऑफ इंडिया, छपरा के शाखा प्रबंधक द्वारा पांच रुपये के डाक टिकट के बदले एक रुपये के राजस्व टिकट चिपका कर साधारण पत्र भेजने तथा प्रधान डाकघर द्वारा संबंधित पत्र प्रेषित व्यक्ति को हस्तगत कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. ‘प्रभात खबर’ ने दो अप्रैल, 2016 के अंक में इस मामले को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी.
इसके बाद एक ओर प्रधान डाकघर के वरीय पोस्टमास्टर ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा डाकघर के जनसंपर्क निरीक्षक मृत्युंजय कुमार को सौंपी, वहीं बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को पत्र भेज कर बैंक द्वारा राजस्व टिकट चिपका कर पत्र भेजने तथा कुल भेजे गये पत्रों की संख्या के बारे में भी ब्योरा मांगा. दूसरी ओर सारण के डाक अधीक्षक कार्यालय ने भी अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कराने की तैयारी की है. आखिर किन परिस्थितियों में बैंक द्वारा एक रुपये के राजस्व टिकट लगे पत्र को डाक में भेजा गया तथा डाक छंटाई से लेकर वितरण तक जुड़े कर्मियों ने किन परिस्थितियों में इस मामले की ओर देखने की जरूरत नहीं समझी.
संबंधित कर्मियों से होगी पूछताछ
प्रधान डाकघर के वरीय पोस्टमास्टर एसएन सिंह के अनुसार, डाकघर के जनसंपर्क निरीक्षक मृत्युंजय कुमार इस पूरे मामले में संबंधित कर्मियों यथा डाक पर्यवेक्षक, संबंधित पोस्टमैन, डाक छंटाई करनेवाले कर्मी तथा मुहर लगानेवाले कर्मी से भी पूछताछ करेंगे. उधर, डाक विभाग के जिलास्तरीय प्रशासनिक कार्यालय के अवर डाक अधीक्षक दिनेश साह के अनुसार, शनिवार व रविवार को कार्यालय का अवकाश रहने के बावजूद भी उनके द्वारा प्रधान डाकघर, छपरा के वरीय पोस्टमास्टर को पूरे मामले से अवगत कराया गया तथा जांच कराने की जरूरत जतायी गयी.
वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद कमेटी गठित कर इस पूरे मामले की जांच की जायेगी, ताकि दोषी कर्मियों पर कार्रवाई हो सके. वहीं, शाखा प्रबंधक से भी इस पूरे मामले में नियमानुसार पत्राचार कर डाक विभाग को हुई क्षति के संबंध में आवश्यक कदम उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement