Advertisement
वेटिंग टिकट की वजह से अब यात्रा नहीं करनी पड़ेगी रद्द
छपरा : अब वेटिंग टिकट के कारण रेल यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द नहीं करनी पड़ेगी. रेलवे बोर्ड ऐसी व्यवस्था शुरू करने जा रहा है, जिसमें यात्रियों का वेटिंग टिकट यात्रा के दिन तक हर हाल में कन्फर्म होगा. इसके लिए जिन ट्रेनों में वेटिंग यात्रियों की संख्या अधिक होगी, उस ट्रेन में दो अतिरिक्त […]
छपरा : अब वेटिंग टिकट के कारण रेल यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द नहीं करनी पड़ेगी. रेलवे बोर्ड ऐसी व्यवस्था शुरू करने जा रहा है, जिसमें यात्रियों का वेटिंग टिकट यात्रा के दिन तक हर हाल में कन्फर्म होगा. इसके लिए जिन ट्रेनों में वेटिंग यात्रियों की संख्या अधिक होगी, उस ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे. इस नयी व्यवस्था के शुरू होने से यात्रियों की परेशानी दूर हो जायेगी.
वस्तु स्थिति यह है कि अभी यात्रियों को अधिकतर ट्रेनों में रिजर्वेशन कराते समय वेटिंग टिकट मिलता है और वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता. टिकट कन्फर्म नहीं होने पर यात्रियों को टिकट रद्द कराने की मजबूरी रहती है. अगर इमरजेंसी में ट्रेन में चढ़ भी जाते हैं, तो वैसे यात्रियों की यात्रा कष्टप्रद ही रहती है. छपरा जंकशन से हजारों की संख्या में रोज रेल यात्री दिल्ली, पंजाब, कोलकाता समेत दक्षिण के राज्यों की यात्रा करते हैं. किंतु सैकड़ों की संख्या में यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता.
रेलवे की नयी व्यवस्था के तहत जिस ट्रेन में वेटिंग यात्रियों की संख्या 300 से ज्यादा होगी, तो उसमें दो अतिरिक्त कोच लगेगा. एक कोच में 72 सीटें होती हैं, जिससे 144 यात्रियों का टिकट कन्फर्म होगा. इसके बाद जिन यात्रियों का टिकट कन्फर्म नहीं होगा, वे आरएसी टिकट पर रेलयात्रा कर सकेंगे. यानी वैसे दो यात्री को एक बर्थ पर यात्रा करनी पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement