Advertisement
वाहनों की टक्कर में कई घायल
बस व मालवाहक वाहन में आमने-सामने की हुई टक्कर मालवाहक वाहन का चालक गंभीर रूप से हुआ घायल, पटना रेफर डोरीगंज (छपरा) :थाना क्षेत्र के छपरा-पटना मुख्य पथ पर मुसेपुर चौक के समीप यात्रियों से भरी पटना जा रही हिमगिरि ट्रैवल्स एवं सब्जी लाद कर छपरा की ओर आ रहे टाटा 407 के बीच आमने-सामने […]
बस व मालवाहक वाहन में आमने-सामने की हुई टक्कर
मालवाहक वाहन का चालक गंभीर रूप से हुआ घायल, पटना रेफर
डोरीगंज (छपरा) :थाना क्षेत्र के छपरा-पटना मुख्य पथ पर मुसेपुर चौक के समीप यात्रियों से भरी पटना जा रही हिमगिरि ट्रैवल्स एवं सब्जी लाद कर छपरा की ओर आ रहे टाटा 407 के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना मे 407 का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी चालक अशोक राय समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर का निवासी बताया जाता है.
घटना रविवार की अहले सुबह पांच बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के केबिन का शीशा एक ही झटके मे चकनाचूर हो गया और आगे केबिन में बैठे कुछ यात्री बाहर गिर गये. वहीं, 407 का चालक स्टेयरिंग के दब जाने से केबिन में ही फंसा रह गया.
उसे घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. घटना की सूचना पर पहुंचे डोरीगंज थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह एवं अवतारनगर थानाध्यक्ष अतुल राज ने 407 के चालक को दिघवारा अस्पताल भिजवाया, किंतु चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, इस घटना में चोटिल करीब दर्जन भर यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया. घटना के बाद बस का चालक व 407 का खलासी मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि बस पलटी नहीं. इससे एक बड़ा हादसा टल गया. कुछ लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन फोरलेन के कारण जगह-जगह सड़कें पतली हो गयी हैं, जिसके कारण अक्सर ऐसी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement