छपरा (सारण) : महाराजगंज तथा सोनपुर अनुमंडलीय अस्पतालों की कार्यप्रणाली में 15 दिनों के अंदर सुधार सुनिश्चित करें, नहीं तो होगी दंडात्मक कार्रवाई. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर ने प्रमंडलीय स्वास्थ्य गुणवत्ता आश्वासन समिति की समीक्षा के दौरान शनिवार को कहीं. आयुक्त ने कहा कि 15 दिनों के अंदर कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ प्रपत्र कर में आरोप गठित करने की कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि सोनपुर अस्पताल में चिकित्सकों तथा संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद आम जनों को चिकित्सा सेवा का लाभ नहीं मिलना काफी चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि व्यवस्था में सुधार लाएं. लापरवाह तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें. राज्य स्तर पर बेहतर सेवा के लिए सारण प्रमंडल को दूसरा स्थान मिलने पर खुशी जताया और सभी कर्मियों को बधाई दी तथा भविष्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करने पर बल दिया.