10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधरे नहीं, तो सुधारने के लिए होगी कार्रवाई : आयुक्त

छपरा (सारण) : महाराजगंज तथा सोनपुर अनुमंडलीय अस्पतालों की कार्यप्रणाली में 15 दिनों के अंदर सुधार सुनिश्चित करें, नहीं तो होगी दंडात्मक कार्रवाई. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर ने प्रमंडलीय स्वास्थ्य गुणवत्ता आश्वासन समिति की समीक्षा के दौरान शनिवार को कहीं. आयुक्त ने कहा कि 15 दिनों के अंदर कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने […]

छपरा (सारण) : महाराजगंज तथा सोनपुर अनुमंडलीय अस्पतालों की कार्यप्रणाली में 15 दिनों के अंदर सुधार सुनिश्चित करें, नहीं तो होगी दंडात्मक कार्रवाई. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर ने प्रमंडलीय स्वास्थ्य गुणवत्ता आश्वासन समिति की समीक्षा के दौरान शनिवार को कहीं. आयुक्त ने कहा कि 15 दिनों के अंदर कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ प्रपत्र कर में आरोप गठित करने की कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने कहा कि सोनपुर अस्पताल में चिकित्सकों तथा संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद आम जनों को चिकित्सा सेवा का लाभ नहीं मिलना काफी चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि व्यवस्था में सुधार लाएं. लापरवाह तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें. राज्य स्तर पर बेहतर सेवा के लिए सारण प्रमंडल को दूसरा स्थान मिलने पर खुशी जताया और सभी कर्मियों को बधाई दी तथा भविष्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करने पर बल दिया.

इस अवसर पर आयुक्त ने प्रमंडल में पूर्ण टीकाकरण में 91.19 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर सारण के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ जयश्री प्रसाद को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया. इसी तरह दरियापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार, एएनएम सीता, आशा कार्यकर्ता मीरा देवी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया. इस दौरान आयुक्त विभिन्न कार्यक्रमों तथा योजनाओं की समीक्षा की.
बैठक में क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ बीके उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार, सीवान सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा, गोपालगंज सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अनिशा आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें