10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा. राजपूत स्कूल में गेट पर जांच से गुस्साये परीक्षार्थी

छात्रों का स्कूल में तोड़फोड़ प्रशासन ने कहा, परीक्षार्थियों ने आपसी विवाद में दिया घटना को अंजाम एएसपी व सदर एसडीओ ने समझा कर शुरू करायी परीक्षा छपरा (सदर) : शहर के राजपूत स्कूल सह इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहली ही पाली में परीक्षार्थियों ने केंद्र प्रशासन द्वारा गेट पर नकल पुरजे की जांच […]

छात्रों का स्कूल में तोड़फोड़

प्रशासन ने कहा, परीक्षार्थियों ने आपसी विवाद में दिया घटना को अंजाम
एएसपी व सदर एसडीओ ने समझा कर शुरू करायी परीक्षा
छपरा (सदर) : शहर के राजपूत स्कूल सह इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहली ही पाली में परीक्षार्थियों ने केंद्र प्रशासन द्वारा गेट पर नकल पुरजे की जांच कराने से नाराज होकर जमकर तोड़-फोड़ व रोड़ेबाजी की. परीक्षार्थियों का कहना था कि वे किसी भी स्थिति में नकल पुरजा की जांच नहीं करने देंगे, वहीं 8.20 बजे प्रशासन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व आदेशो को मानने के लिए संकल्पित होकर जांच करने का काम जारी रखा.
इस पर उग्र छात्रों ने केंद्र के कर्मियों से गेट पर धक्का मुक्का एवं केंद्र में घुसकर हंगामा व तोड़-फोड़ व दर्जनों बेंच व टेबुल, कुरसी तोड़ने के साथ-साथ पथराव भी किया. जगदम कॉलेज परिसर में खड़ी दो बसों के सीसे को तोड़ दिया. प्रशासन की सूचना पर सदर एसडीओ सुनिल कुमार व एएसपी मनीष ने पहुंचकर स्थिति को संभाला.
पुरजा ले जाने से रोका, तो बौखलाये छात्र
जिला प्रशासन के पदाधिकारियों का कहना था कि छात्रों ने तोड़-फोड़ व सघन जांच के विरोध में नहीं किया. बल्कि आपसी विवाद में हुए मारपीट में केंद्र के फर्नीचर या अन्य सामानों को तोड़ दिया. दोनों पदाधिकारियों यथा सदर एसडीओ व एएसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर छात्रों को समझा बुझाकर परीक्षा को समय पर शुरू कराया. हालांकि छात्रों के तोड़-फोड़ के बाद इस केंद्र पर काम करने वाले कर्मियों व पदाधिकारियों में भय का माहौल दिखा. वहीं केंद्र पर डीइओ चंद्रकिशोर प्रसाद यादव के अलावे अन्य विभागीय पदधिकारी ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
तोड़फोड़ की प्राथमिकी दर्ज
शहर के राजपूत उच्च विद्यालय परीक्ष केंद्र पर तोड़-फोड़ व रोड़ाबाजी के मामले में केंद्राधीक्षक सह प्रधानाध्यापक विश्वनाथ पाठक ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथिमीकी में केंद्राधीक्षक ने अज्ञात लोगों द्वारा केंद्र में घुस कर धक्का-मुक्की, हंगामा, तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया है. उन्होंनें यह कार्रवाई सदरएसडीओ सुनिल कुमार व डीइओ चंद्रकिशोर प्रसाद यादव के निर्देश पर की है. थानाध्यक्ष ने कहा कि केंद्रधीक्षक के आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें