Advertisement
कोढ़ा गिरोह के सदस्यों ने उड़ाये थे शिक्षक के रुपये
छपरा (सारण) : नगर थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये कोढ़ा गिरोह के सदस्यों ने शिक्षक के एक लाख दस हजार रुपये उड़ाये थे. कोढ़ा गिरोह के सदस्यों द्वारा प्रयोग की जानेवाली बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. गिरफ्तार दोनों अपराधी कटिहार जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत जुराबगंज गांव के लालजी यादव के […]
छपरा (सारण) : नगर थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये कोढ़ा गिरोह के सदस्यों ने शिक्षक के एक लाख दस हजार रुपये उड़ाये थे. कोढ़ा गिरोह के सदस्यों द्वारा प्रयोग की जानेवाली बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. गिरफ्तार दोनों अपराधी कटिहार जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत जुराबगंज गांव के लालजी यादव के पुत्र टिंकु यादव तथा कारू यादव के पुत्र श्याम कुमार शामिल है.
गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि वह हाजीपुर में रहता है और बाइक से छपरा शहर तथा जिले के विभिन्न ग्रामीण बाजारों पर जाकर वहां के बैंकों से रुपये निकाल कर घर जानेवालों के रुपये झपट्टा मार कर उड़ा लेते हैं. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
उन्होंने यह भी बताया कि नगरा में एक व्यक्ति के रुपये इसी गिरोह के द्वारा उड़ाये गये थे. सीसीटीवी की फुटेज तथा शिक्षक के द्वारा शिनाख्त किया गया है. कोढ़ा गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement