8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे ठंडी रही शनिवार की सुबह

छपरा (सदर) : शनिवार की सुबह जनवरी माह का सबसे ठंडा रहा. प्रात: छह बजे से पूर्व तापमान तीन डिग्री अंकित किया गया. वहीं, काफी कोहरे भी रहे. हालांकि दिन में काफी देर तक सूर्य की रोशनी दिखी. परंतु, अधिकतम तापमान धूप निकलने के बावजूद 18 डिग्री ही पहुंच पाया. दिन में आठ किलोमीटर प्रतिघंटा […]

छपरा (सदर) : शनिवार की सुबह जनवरी माह का सबसे ठंडा रहा. प्रात: छह बजे से पूर्व तापमान तीन डिग्री अंकित किया गया. वहीं, काफी कोहरे भी रहे. हालांकि दिन में काफी देर तक सूर्य की रोशनी दिखी. परंतु, अधिकतम तापमान धूप निकलने के बावजूद 18 डिग्री ही पहुंच पाया. दिन में आठ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सर्द हवाएं चलीं. रात में तापमान ज्यादा लुढ़कने की वजह आमलोग आसमान का साफ रहना बता रहे थे.

हालांकि, दिन में धूप निकलने के कारण आमजनों खास कर बेघरों को काफी राहत मिली. परंतु, शाम ढलते ही सर्द हवाओं के कारण हर जगह आम जनजीवन पुन: कुप्रभावित दिखा. शाम ढलते ही लोगों को अलाव जला कर ठंड से बचने का प्रयास करते हुए देखा गया. हालांकि, प्रशासन द्वारा 96 जगहों पर अलाव जलाने व विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक सुरक्षा के तहत कंबल वितरण का भी दावा किया जा रहा है.

परंतु, प्रशासनिक स्तर पर अलाव की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं दिखने के कारण लोगों को अपने स्तर पर ही ठंड से बचाव करनी पड़ रही है. सुबह में भारी कोहरे के कारण टहलने निकलनेवाले लोगों की संख्या में जहां कमी देखी गयी, वहीं आठ बजे तक तापमान छह डिग्री रहने के कारण आवश्यक कार्य के लिए लोगों की अपने-अपने गंतव्य स्थानों पर जाने की मजबूरी दिखी. उधर, धूप निकलने के कारण लोग हवा के रूख से खुद को बचाव करते हुए धूप का आनंद लेते रहे. जबकि, बच्चों में धूप निकलने के बाद ज्यादा प्रसन्नता दिखी. 11 बजे के बाद बच्चे सड़कों पर आकर धमा-चौकरी भी मचाते देखे गये.

ठंड लगने से एक की मौत : पानापुर थाने के सोनवर्षा गांव निवासी 50 वर्षीय मदन ठाकुर की ठंड लगने से मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात खाना खाकर सोया था, परंतु सुबह में वह मृत पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें