लुटने से बची दिघवारा की एलआइसी शाखा शाखा प्रबंधक व गार्ड की दिलेरी से अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने में रहे विफल सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी ने ली घटना की जानकारी चार की संख्या में थे हथियारबंद अपराधी नोट : दिघवारा से दो-तीन तसवीरें हैंसंवाददाता, दिघवारा (सारण). थाना क्षेत्र के चकनूर गांव में एनएच 19 से सटे एलआइसी के सेटेलाइट ऑफिस पर सोमवार को चार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने लूट के उद्देश्य से दिनदहाड़े हमला बोल दिया. लूटपाट मचाते हुए सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट कर उसकी राइफल छीनते हुए शाखा के अन्य कर्मियों के साथ जम कर मारपीट की एवं कैश काउंटर पर जमा किये गये 5608 रुपये व दो लोगों के दो मोबाइल लूट कर चलते बने. गार्ड व शाखा प्रबंधक की बहादुरी के कारण अपराधी लूट की बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सके. मिली जानकारी के मुताबिक, दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात हथियारबंद अपराधी सुबह 10:10 बजे सामान्य ग्राहक की तरह एलआइसी के सेटेलाइट ऑफिस में पहुंच गये एवं अंदर घुसते ही सबसे पहले सुरक्षा गार्ड व दिघवारा के पूर्वी ढाला निवासी अभय कुमार सिंह पर हमला बोल दिया एवं उसके साथ मारपीट करते हुए गार्ड की राइफल छीन ली. शाखा प्रबंधक हेमकांत झा व दैनिक कर्मी नरेंद्र उर्फ मुन्ना सिंह के साथ जम कर मारपीट की एवं मोबाइल व पर्स छीन लिया एवं हथियार का भय दिखाते हुए शाखा प्रबंधक से कैश रूम की चाबी मांगी एवं प्रबंधक द्वारा चाबी देने से इनकार करने पर उसके साथ जम कर मारपीट की गयी. फिर अपराधियों ने कैश रूम के दरवाजे को भी तोड़ने की भी कोशिश की एवं विफल रहने पर कैश काउंटर पर रखे हुए 5608 रुपये के साथ जेनेरेटर ऑपरेटर मनीष व दैनिक कर्मी नरेंद्र सिंह का मोबाइल छीन हथियार का भय दिखाते हुए छपरा की ओर भाग गये. भागने से पूर्व अपराधियों ने गार्ड की टूटी राइफल व शाखा प्रबंधक का पर्स भी परिसर में फेंक दिया. डीआइजी ने ली घटना की जानकारीउधर, घटना के बाद सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी अजीत कुमार राय ने दिघवारा थानाध्यक्ष से घटना की जानकारी ली. फिर सोनपुर एसडीओ अली अंसारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. श्री अंसारी ने बताया कि थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोनपुर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है एवं टीम अनुसंधान में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
लुटने से बची दिघवारा की एलआइसी शाखा
लुटने से बची दिघवारा की एलआइसी शाखा शाखा प्रबंधक व गार्ड की दिलेरी से अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने में रहे विफल सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी ने ली घटना की जानकारी चार की संख्या में थे हथियारबंद अपराधी नोट : दिघवारा से दो-तीन तसवीरें हैंसंवाददाता, दिघवारा (सारण). थाना क्षेत्र के चकनूर गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement