19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांता क्लॉज ने बांटी मिठाई, क्रिसमस ट्री से मांगी खुशहाली

सांता क्लॉज ने बांटी मिठाई, क्रिसमस ट्री से मांगी खुशहालीनोट: फोटो नंबर 25 सी.एच.पी 8 है कैप्सन होगा- आरडीएस स्कूल में सजे बच्चे संवाददाता-छपरा. क्रिसमस के त्योहार को विभिन्न शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाओं ने उत्साह पूर्वक आयोजित किया. क्रिसमस ट्री को सजाने व सांता क्लॉज द्वारा उपहार वितरण के साथ ही प्रभु इसा मसीह के […]

सांता क्लॉज ने बांटी मिठाई, क्रिसमस ट्री से मांगी खुशहालीनोट: फोटो नंबर 25 सी.एच.पी 8 है कैप्सन होगा- आरडीएस स्कूल में सजे बच्चे संवाददाता-छपरा. क्रिसमस के त्योहार को विभिन्न शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाओं ने उत्साह पूर्वक आयोजित किया. क्रिसमस ट्री को सजाने व सांता क्लॉज द्वारा उपहार वितरण के साथ ही प्रभु इसा मसीह के संदेशों को दुहराया गया. जगदम कॉलज के निकट स्थित संस्कार द प्री स्कूल में इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने सीसु, मरीयम व सांता का वेश धारण कर लोगों का मन मोह लिया. बच्चों ने मौके पर केट भी काटा. विद्यालय के अध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार सिंह ने बच्चों को यीसु के संदेश से अवगत कराया. मौके पर अजीत कुमार, आदिति सिंह, रिया गोप, अनामिका, अंकिता आदि मौजूद थे. बजरंग नगर स्थित बचपन स्कूल में भी किसमत को धूमधाम से आयोजित किया गया. बच्चों ने सांत क्लॉज का रूप ग्रहण कर खूब धमाल मचाया. निदेशक ब्यास जी ने बच्चों को उपहार प्रदान किया. आरडीएस पब्लिक स्कूल में मौके पर झांकी प्रस्तुत की गयी. अरिजीत, हर्षित, प्रेम प्रताप एवं स्वाती सांता क्लॉज बने तो अनन्या, सेजल, योगिता, प्रीति, अंजली, समीक्षा, आयूषी आदि ने क्रिसमस कैराल प्रस्तुत किया. प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी व अन्य शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें