दिघवारा : छपरा-पटना सड़क मार्ग के मध्य थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे ढाले के समीप रविवार की सुबह मेसर्स केदार महाराज पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से ट्रक धू-धू कर जल उठा. इस घटना में ट्रक में रहस्मयी ढंग से एक युवक की मौत हो गयी. इसकी पहचान नहीं हो सकी. ट्रक से आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी एवं पुलिस व ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका.
जानकारी के अनुसार, अवतार नगर थाना क्षेत्र के कर्मवारी पट्टी निवासी दशई राय के पुत्र राकेश राय का ट्रक हेमंतपुर गांव अवस्थित पेट्रोल पंप परिसर में लगा था. इसी बीच रविवार की सुबह चार बजे स्थानीय लोगों ने पंप परिसर में लगे ट्रक से आग की लपटों को निकलते देखा. इससे लोगों मे कोहराम मच गया एवं सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर जुट गये एवं आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी.