डोरीगंज (सारण). सूर्य उपासना के महापर्व पर जब शक्ति के श्रोत भगवान सूर्य की पूजा की जाती है. तो उनसे सीधा संपर्क स्थापित करने के लिए अर्घ दिया जाता है. प्रत्येक नदी के किनारे, घाट, तालाब व तलैया मंदिर का रूप अख्तियार कर लेते है. ऐसे में हजारों श्रद्धालु मंदिर पर पहुंच कर सच्चे मन से भगवान सूर्य की उपासना करते हैं. जिले के इकलौते सूर्य मंदिर में श्रद्धालुओं तथा छठ व्रतियों की आस्था देखने लायक होती है. ऐसा ही दृश्य गड़खा प्रखंड के नरांव गांव अवस्थित सूर्य मंदिर में देखने को मिला. सूर्य मंदिर व नारायणी के किनारे छठ के अवसर पर व्रतियों व श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र एक विदेशी युवक बना रहा. विधिवत छठ पूजा कर रहे युवक ने स्थानीय लोगों को से हाथ मिला कर मुस्कुराहट के साथ छठ पर्व से जुड़ी रोचक कहानियों के बारे में भी जानने का प्रयास करता रहा. धनवरा गांव निवासी विनय सिंह के पुत्र 25 वर्षीय अविनाश कुमार सिंह उर्फ पप्पू के साथ कोलकाता यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले यूरोप के यूक्रेन निवासी 25 वर्षीय शिवातोष सलाप, भारतीय संस्कृति को समझने व नजदीक से जानने के लिए यहां आये थे. भारतीय कुरता पायजामा पहने शिवातोष पूरी तरह भारतीय रंग में रंगा नजर आया. शिवातोष ने बताया कि वह मन में श्रद्धा का भाव लेकर इस पवित्र पर्व में सम्मिलित है. उसे रोमांच व अभिभूत होने जैसा अनुभव हो रहा है. उसने अध्यात्म की इस तरह की पराकाष्ठा को भारत में ही दिखने की बात कही, जहां सूर्य, वायु, मिट्टी व वृक्ष को भी भगवान माना जाता है. शिवातोष से मिलने में युवा व बच्चे काफी उत्साहित दिखे, वहीं छठ व्रती महिलाएं भी उस विदेशी युवक को देखने से स्वयं को रोक नहीं पायी.
BREAKING NEWS
छठ पर्व देखने के लिए सूर्य मंदिर पहुंचा विदेशी युवक
डोरीगंज (सारण). सूर्य उपासना के महापर्व पर जब शक्ति के श्रोत भगवान सूर्य की पूजा की जाती है. तो उनसे सीधा संपर्क स्थापित करने के लिए अर्घ दिया जाता है. प्रत्येक नदी के किनारे, घाट, तालाब व तलैया मंदिर का रूप अख्तियार कर लेते है. ऐसे में हजारों श्रद्धालु मंदिर पर पहुंच कर सच्चे मन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement