10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई पर आस्था रही भारी, खूब हुई खरीदारी

दिघवारा : लोक आस्था के महापर्व छठ में प्रयोग में आनेवाले सामान की खरीदारी के लिए सोमवार को दिघवारा, शीतलपुर व आमी के बाजारों में काफी भीड़ दिखी एवं लोग सामान की खरीदारी में व्यस्त दिखे. महंगाई के बीच सामान के बढ़े दामों के बीच लोगों ने खूब खरीदारी की. कमोबेश महंगाई पर आस्था का […]

दिघवारा : लोक आस्था के महापर्व छठ में प्रयोग में आनेवाले सामान की खरीदारी के लिए सोमवार को दिघवारा, शीतलपुर व आमी के बाजारों में काफी भीड़ दिखी एवं लोग सामान की खरीदारी में व्यस्त दिखे. महंगाई के बीच सामान के बढ़े दामों के बीच लोगों ने खूब खरीदारी की. कमोबेश महंगाई पर आस्था का भाव भारी पड़ता दिखा.

केला का दाम आसामान पर :इस वर्ष केले के दाम में काफी उछाल देखने को मिला. असम व हाजीपुर से मंगाये गये केले का दाम काफी हाइ रहा. केले का घौद साइज के अनुसार 250 से 500 रुपया प्रति बिका. इस वर्ष नारंगी की अत्यधिक सप्लाइ हो जाने से यह 15 से 20 रुपये प्रति किलो की दर से बिका. नारियल 50 से 70 रुपये प्रति जोड़ा की दर से बिकता दिखा. अन्य फलों के दाम में कोई खास वृद्धि नहीं दिखाई पड़ी.
बाजार में दिखी भारी भीड़ :दिन भर खरीदारों की जुटान से बाजार में भीड़-सा नजारा दिखा. बाजार से गुजरनेवाले लोग जाम में फंसे नजर आये. सड़क पर दुकानों के लगाये जाने से जाम-सी विकट स्थिति हो गयी थी. हर जगह खरीदार ठेलमठेल भीड़ से जूझते नजर आये. पर्व के कारण बाजार की किराना व कपड़े दुकानों पर खूब भीड़ दिखी एवं लोग सामान की खरीदारी में व्यस्त नजर आये. किराना दुकानों पर अप्रत्याशित भीड़ नजर आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें