छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में आयकर अधिवक्ता के घर हुई भीषण चोरी के मामले में एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार चोर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के रामकुमार मांझी का पुत्र बिहारी मांझी बताया जाता है. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोर को गड़खा ढाले के पास से गिरफ्तार किया गया.
हालांकि उसके पास से कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ है, लेकिन उससे कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही चोरी गये सामान को बरामद कर लेने तथा इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने की आशा है.
बताते चलें कि आयकर अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह के घर से 12 अक्तूबर की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिये थे. यह घटना उस समय हुई थी, जब गृहस्वामी अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ पैतृक गांव, तरैया गये हुए थे. घर को बंद पाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था.